अमरोहा में पीएम मोदी ने मोहम्मद शामी की तरीफ, कहा- जो पहली बार वोट डाल रहे हैं, वो इस मौके को न गवाएं
अमरोहा, 19 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार करने अमरोहा के गजरौला में पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ये लोकसभा चुनाव का उत्सव है। पीएम मोदी ने कहा कि जो पहली बार वोट डाल रहे हैं। वो इस मौके को न गवाएं। उन्होंने कहा कि अमरोहा की एक पहचान है कि जहां कि ढोलक की थाम गुंजती है। अमरोहा का एक ही स्वर है फिर एक बार मोदी सरकार।
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया…अमरोहा में बोले पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने क्रिकेट शामी का जिक्र करते हुए कहा कि अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलो में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया है और योगी जी की सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना और मुद्रा योजना का लाभ भी यहां के साथियों को हो रहा है। मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में जो हुआ है, वो तो अभी केवल एक ट्रेलर है। अभी तो हमे UP और देश को बहुत आगे लेकर जाना है।