पूर्व पत्नी को याद कर भावुक हुए इमरान खान, बोले- सालों हो गए अपने बेटों को देखे
नई दिल्ली, 5 मई। पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल किए गए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एचयूएम न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपने बेटों को सालों से नहीं देखा है। इस दौरान उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी ब्रिटिश नागरिक जेमिमा गोल्डस्मिथ को भी याद किया। इमरान खान ने कहा कि उन्होंने महामारी के कारण अपने बेटों सुलेमान ईसा खान और कासिम खान को 2.5 साल में नहीं देखा है। यह पूछे जाने पर कि इस साल इमरान खान ने अपने बच्चों को क्या ईदी के तौर पर क्या भेजा, इस पर उन्होंने कहा, “तलाक की सबसे बुरी बात यह होती है कि आप अपने बच्चों से अलग हो जाते हैं।”
बता दें कि जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ शादी से इमरान खान के दो बेटे सुलेमान ईसा खान और कासिम खान हैं। मौजूदा पत्नी बुशरा बीबी के बारे में बात करते हुए इमरान खान ने कहा, “कोई भी व्यक्ति इतना मूर्ख नहीं हो सकता कि उसे लगे कि घर में उसकी चलती है। वह इस आध्यात्मिक पथ पर मुझसे बहुत आगे हैं।” बुशरा बीबी इमरान खान की आध्यात्मिक मार्गदर्शक भी हैं।
उन्होंने कहा, “यह बुशरा बेगम ही हैं जिनकी वजह से मेरे मेहमानों का आजकल मेरे आवास पर इतना गर्मजोशी से स्वागत होता है। बहुत पहले, मुझे एक घटना याद है जब मैं अकेला रहता था। एक अमेरिकी राजदूत आया था तभी मेरा एक अटेंडेंट गया और बिस्कुट का एक पैकेट लाया और उसे पैकेट खाने के लिए दे दिया।”
अविश्वास प्रस्ताव में अपनी हार के बारे में बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि उनकी हार भारत और इस्राइल के लिए जश्न का कारण रही है। उन्होंने कहा कि उनके दुश्मन अब पूरी तरह से चरित्र हनन के लिए मटेरियल तैयार कर रहे हैं। इमरान खान ने कहा, “अब जब ईद खत्म हो गई है, तो आप देखेंगे कि वे मेरे चरित्र हनन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने मटेरियल तैयार करने वाली कंपनियों को काम पर रखा है।
पिता (शहबाज) जमानत पर हैं और बेटे (हमजा) भी। मरियम भी जमानत पर बाहर है और नवाज शरीफ को दोषी ठहराया चुका है। उनके बेटे विदेश भाग गए हैं। तो उनके पास डिफेंस के लिए क्या होगा? यदि आप जमानत पर बाहर हैं तो आप किसी भी लोकतंत्र में नहीं आ सकते हैं, आपको कोई पद नहीं मिल सकता है।”
उन्होंने कहा, “जेमिमा की क्या खता थी? वह मेरी पत्नी थी और अब उन्हें फराह खान मिल गई है। फराह का गुनाह यह है कि वह बुशरा बेगम की करीबी सहयोगी हैं।” इमरान खान ने कहा, “चीन प्रगति कर रहा है क्योंकि योग्यता है, आपको समझना होगा। जब कोई व्यवस्था भ्रष्ट हो जाती है, तो माफिया उस पर कब्जा कर लेते हैं, जो योग्यता को खत्म कर देते हैं।”