विंबलडन टेनिस : इगा स्वियाटेक ने रचा इतिहास, ग्रास कोर्ट पर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी
विंबलडन, 12 जुलाई। इगा स्वियाटेक ने शनिवार की शाम साउथवेस्ट लंदन में चर्च रोड स्थित ऑल इंग्लैंड टेनिस एंड क्रॉकेट क्लब की घसियाली सतह पर इतिहास रच दिया, जब वह विंबलडन में महिला एकल खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन बैठीं।
The new #Wimbledon champion soaking in every single moment 🥹 pic.twitter.com/rV419BKHyH
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025
114 वर्षों में पहली बार विपक्षी खिलाड़ी एक भी गेम नहीं ले सकी
सेंटर कोर्ट पर आठवीं सीड लेकर उतरीं 24 वर्षीया स्वियाटेक ने सिर्फ 57 मिनट में निर्णीत एकदम एकतरफा फाइनल में अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। 114 वर्षों में यह पहला ‘डबल बैगल’ फाइनल था, जिसमें प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी एक भी गेम नहीं जीत सकी। अंतिम बार 1911 में डोरोथिया लैम्बर्ट चेम्बर्स ने डोरा बूथबी को 6-0, 6-0 से हराया था। इसके साथ ही विंबलडन को लगातार आठवीं बार नई महिला चैंपियन मिली।
A #Wimbledon champion she will always be ♥️ pic.twitter.com/Imxu0e8iAA
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025
ग्रैंड स्लैम फाइनल में स्वियाटेक का रिकॉर्ड पहुंचा 6-0
दिलचस्प तो यह रहा कि WTA रैंकिंग में आठवें नंबर की स्वियाटेक का मेजर फाइनल में रिकॉर्ड 6-0 हो गया है। यानी ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश के बाद उन्हें अब तक कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में 100 मैच जीत चुकीं स्वियाटेक के पास इस बार के विंबलडन खिताब के अलावा चार फ्रेंच ओपन खिताब (2020, 2022, 2023, और 2024) और एक यूएस ओपन उपाधि (2022) है।
I6A 🏆🏆🏆🏆🏆🏆@iga_swiatek moves to 6-0 in Grand Slam finals 🇵🇱#Wimbledon pic.twitter.com/56iQThkGV6
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025
अमांडा का सेमीफाइनल में अच्छा था प्रदर्शन
वहीं 13वीं सीड लेकर उतरीं 23 वर्षीया एनिसिमोवा का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था और शायद इसका दबाव वह नहीं झेल सकीं। उन्होंने मैच में कुल 28 अनावश्यक गलतियां कीं। हालांकि अमांडा ने इससे पहले गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक बेलारूस की एरिना सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर अपने पहले विंबलडन फाइनल में जगह बनाई थी।
“I never really expected this one” 🥹
Iga Swiatek says a special thanks to her team after becoming Poland’s first #Wimbledon singles Champion ✨#Wimbledon pic.twitter.com/dI6HHRwhFP
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025
विजेता ट्रॉफी (वीनस रोजरवाटर डिश) के साथ 34.82 करोड़ रुपये की प्रथम पुरस्कार राशि का चेक ग्रहण करने के बाद स्वियाटेक ने कहा, ‘मैंने इसका सपना भी नहीं देखा था, मेरे लिए ये काफी दूर था। मुझे लगता था कि मैंने ग्रैंड स्लैम जीते हैं और अनुभवी खिलाड़ी हूं, लेकिन मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी।’ उन्होंने कहा, ‘इस वर्ष मैंने काफी इंजॉय किया। मुझे लगता है कि मैंने यहां अपना फॉर्म और बेहतर किया है।’ स्वियाटेक ने उपजेता एनिसिमोवा को बधाई देते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम यहां और भी कई फाइनल खेलेंगे।’
The moment Iga Swiatek received the #Wimbledon trophy from The Princess of Wales 🏆 pic.twitter.com/Gvy9UCqzMK
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025
पुरुष एकल फाइनल : अल्काराज की खिताबी तिकड़ी की राह में सिनर
इस बीच प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को पुरुष एकल फाइनल खेला जाना है। इस दौरान पिछले दो बार के विजेता व विश्व नंबर दो स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज जहां खिताबी हैट्रिक जमाने का प्रयास करेंगे वहीं उनकी राह में विश्व नंबर एक इतालवी यानिक सिनर होंगे, जो ऑल इंग्लैंड क्लब में पहली बार चैम्पियन बनने की कोशिश करेंगे। दरअसल, इस मैच में फ्रेंच ओपन के फाइनल की पुनरावृति होगी, जिसमें अल्काराज़ ने पहले दो सेट गंवाने और तीन मैच अंक बचाने के बाद उपाधि जीती थी।
The stage is set. The top two seeds face off.#CarlosAlcaraz vs. @janniksin it doesn’t get bigger than this!🔥
Will Alcaraz complete his 3-peat, or will Sinner lift his first-ever Wimbledon title?#Wimbledon2025 👉 Men's Singles Final, SUN, 13 JULY, 8:30 PM onwards On Star… pic.twitter.com/iL1uVmZdz3
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
फ्रेंच ओपन फाइनल में हार का हिसाब चुकाना चाहेंगे सिनर
दूसरी सीड लेकर उतरे 22 वर्षीय अल्काराज ने शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर चर्च रोड की घसियाली सतह पर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं टॉप सीड सिनर पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे 38 वर्षीय सर्बियाई नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार ऑल इंग्लैंड क्लब में फाइनल का सफर तय किया था।
Jannik Sinner becomes the second player, after Carlos Alcaraz, to beat Novak Djokovic at #Wimbledon since 2018 pic.twitter.com/oFz9RjWRsS
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2025
सिनर ने रचा इतिहास, फेडरर को पीछे छोड़ा
सिनर ने इसके साथ ही लगातार चार ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियाई ओपन, यूएस ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन) के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रोजर फेडरर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो उन्होंने 24 वर्ष की उम्र में 2006 में बनाया था। इसके अलावा 23 वर्षीय सिनर चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं, उनसे आगे केवल जिम कूरियर (22 वर्ष, 308 दिन) हैं।

हार के बावजूद जोकोविच निराश नहीं
जोकोविच का जहां तक सवाल है तो क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान लगी चोट का उनके खेल पर साफ असर दिख रहा था। हालांकि सात बार के पूर्व चैम्पियन व पिछले दो बार के उपजेता नोवाक हार से निराश नहीं थे, जिन्होंने रिकॉर्ड 14वीं बार यहां सेमीफाइनल का सफर तय किया था। उन्होंने कहा कि उनका सफर अभी जारी रहेगा।
