अगर गुस्ताखी की तो इस बार ओपनिंग नेवी करेगी, INS विक्रांत से राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
नई दिल्ली, 30 मई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि इस बार अगर पड़ोसी देश ने कोई गुस्ताखी की तो आतंकवाद के खिलाफ उन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे जो दुश्मन देश सोच भी नहीं सकता। इस बार पाकिस्तान कोई हरकत करता तो हमारी ओपनिंग नेवी करेगी।
गोवा में रक्षा मंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। वह सिर्फ एक विराम है, कॉमा है और एक चेतावनी है। अगर पाकिस्तान ने फिर वही गलती की तो भारत का उत्तर और भी कठोर होगा और इस बार उसे संभलने का मौका भी नहीं मिलेगा। पाकिस्तान इस बात को गांठबांध कर रखे कि हमारी नेवी अगर एक ओर समंदर की तरह शांत है, तो दूसरी ओर वह समंदर की ही तरह सुनामी लाने की भी क्षमता रखती है।”
‘इस बार नेवी करेगी ओपनिंग’
रक्षा मंत्री ने कहा, “जरा सोचिए कि जो खामोश रह कर भी किसी देश की फौज को ‘बोतल में बंद’ रख सकता है, वह जब बोलेगा, तो क्या नज़ारा होगा? इस बार तो पाकिस्तान को भारतीय नौसेना की फायर पावर का सामना नहीं करना पड़ा, मगर दुनिया जानती है कि अगर पाकिस्तान ने इस बार कोई नापाक हरकत की, तो हो सकता है कि इस बार ओपनिंग हमारी नेवी के हाथों से हो।”
उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान को यह साफ समझ लेने की जरूरत है, आतंकवाद के जिस खतरनाक खेल को वह आजादी के समय से खेलता आ रहा है, उसकी मियाद अब खत्म हो चुकी है। अब जब भी पाकिस्तान भारत के खिलाफ किसी आतंकवादी हरकत को शह देगा, तो न केवल उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा बल्कि हर बार की तरह उसे मात का भी सामना करना पड़ेगा।”
‘भारत विरोधी गतिविधियां लगातार चला रहा पाकिस्तान’
राजनाथ सिंह ने कहा, “पाकिस्तान की धरती से भारत विरोधी गतिविधियां खुले आम चलाई जा रही हैं। भारत आतंकवादियों के खिलाफ, सरहद और समंदर के इस पार और उस पार, दोनों तरफ, हर तरह का ऑपरेशन चलाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है। आतंकवाद के खिलाफ अपने नागरिकों की सुरक्षा करने के अधिकार को आज पूरी दुनिया जान रही है। इस काम को करने से आज भारत को दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती।”
