आईसीसी ने रद की यूएसए क्रिकेट की सदस्यता, दायित्वों के लगातार उल्लंघन का आरोप
दुबई, 24 सितम्बर। विश्व क्रिकेट को संचालित करने वाली नियामक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यूएसए क्रिकेट की सदस्यता रद कर दी है। आईसीसी ने कहा है कि उसने खिलाड़ियों की सुरक्षा और क्रिकेट को ओलम्पिक में ले जाने के लिए यह कदम उठाया है। यह फैसला आईसीसी बोर्ड की बैठक में लिया गया।
आईसीसी ने एक बयान कहा, ‘पिछले एक वर्ष में संगठन के कामकाज की गहन समीक्षा और संबंधित पक्षों के साथ व्यापक बातचीत के बाद, आज तत्काल प्रभाव से यूएसए क्रिकेट की सदस्यता निलंबित करने का फैसला लिया गया है।’
प्रशासनिक ढांचा लागू करने में नाकामी भी बनी वजह
निलंबन की वजहों पर आईसीसी ने कहा कि यूएसए क्रिकेट ने सदस्य के तौर पर अपने दायित्वों का बार-बार और लगातार उल्लंघन किया है। इनमें प्रशासनिक ढांचा लागू करने में नाकामी, यूनाइटेड स्टेट्स ओलम्पिक और पैरालम्पिक कमेटी से नेशनल गवर्निंग बॉडी का दर्जा पाने की दिशा में कोई प्रगति न करना और ऐसे गंभीर कदम उठाना शामिल हैं, जिनसे अमेरिका और दुनियाभर में क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचा है।
अमेरिका की राष्ट्रीय टीमें आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेती रहेंगी
हालांकि, आईसीसी ने कहा कि उसकी प्राथमिकता रहेगी कि इस निलंबन से खिलाड़ियों और खेल पर कोई असर न पड़े। आईसीसी ने यह भी बताया कि अमेरिका की राष्ट्रीय टीमें आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेती रहेंगी, जिसमें लॉस एंजेलिस 2028 ओलम्पिक गेम्स की तैयारियां भी शामिल हैं।
