आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : जो रूट ने कोहली को पांचवें स्थान पर धकेला, बुमराह टॉप 10 में लौटे
लंदन, 11 अगस्त। अंग्रेज कप्तान जो रूट ने आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग की बल्लेबाजी सूची में अपने भारतीय समकक्ष विराट कोहली को पांचवें स्थान पर धकेल दिया है जबकि पेसर जसप्रीत बुमराह फिर शीर्ष 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। उधर बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 रैंकिंग के हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में फिर सर्वोच्च स्थान पर पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि रूट ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में क्रमशः 64 और 109 रन बनाए थे। इसके सहारे 49 अंक हासिल कर वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि कोहली पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे और दूसरी पारी में बारिश के चलते वह बल्लेबाजी ही नहीं कर सके। शीर्ष पांच बल्लेबाजों की सूची में कोहली (रेटिंग अंक 791) और रूट (846) से ऊपर कीवी कप्तान केन विलियम्सन (901), ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ (891) और एम. लैबुसाने (878) पहले तीन स्थानों पर बने हुए हैं।
जसप्रीत ने लगाई 10 स्थानों की छलांग
दूसरी तरफ बुमराह ने पहले टेस्ट में 110 रन पर नौ विकेट लेने के बाद 10 स्थानों की छलांग लगाई और अब वह नौवीं पोजीशन पर जा पहुंचे हैं। इसी वर्ष मार्च के अंत के बाद यह पहला मौका है, जब बुमराह (रेटिंग अंक 760) शीर्ष 10 में पहुंचे। अंग्रेज पेसर जेम्स एंडरसन भी एक पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
अश्विन दूसरे नंबर पर कायम
टॉप 10 में शामिल दूसरे भारतीय गेंदबाज ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (रेटिंग अंक 856) का दूसरा स्थान कायम है जबकि ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस (908) पहले स्थान कर काबिज हैं। कीवी पेसर टिम साउदी (824), ऑस्ट्रेलियाई जोश हेजलवुड (816) व न्यूजीलैंड के नील वेगनर (810) क्रमशः तीसरे से पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।
ओली रॉबिन्सन (46वें), शार्दुल ठाकुर (55वें), रवींद्र जडेजा (बल्लेबाजों में 36वें), केएल राहुल (56वें) उन अन्य लोगों में शामिल हैं, जिन्हें ताजा रैंकिंग अपडेट में फायदा हुआ है।
शाकिब अल हसन टी20 रैंकिंग मे शीर्षस्थ आलराउंडर
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बांग्लादेश की ऐतिहासिक 4-1 से जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने शाकिब अल हसन ने 34 रेटिंग अंक बटोरे और एक स्थान की बढ़त से फिर शिखर पर पहुंच गए। उन्होंने 114 रन बनाए, जो सीरीज में दूसरा सबसे ज्यादा रन थे। इसके अलावा सात विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में भी संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। इसी सीरीज के दौरान वह टी20 में 100 विकेट पूरे करने और 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।