ICC टी20 विश्व कप 2026 के टिकटों की बिक्री शुरू, न्यूनतम टिकट मूल्य 100 रुपये
मुंबई, 11 दिसम्बर। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से आठ मार्च तक प्रस्तावित ICC टी20 विश्व कप 2026 के टिकटों की बिक्री गुरुवार से शुरू हो गई है। मैचों के कुछ आयोजन स्थलों के लिए पहले चरण में टिकटों की न्यूनतम कीमत 100 रुपये या 1000 श्रीलंकाई रुपये निर्धारित गई है।
The tickets for the ICC Men's #T20WorldCup 2026 are now LIVE! 🥳
Cheer for #TeamIndia from the stands and grab your tickets now 👉 https://t.co/7bwtnrDDYD pic.twitter.com/wYjtN4cLVO
— BCCI (@BCCI) December 11, 2025
20 प्रतिभागी टीमों के बीच भारत व श्रीलंका में 8 स्थानों पर खेले जाएंगे मैच
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने प्लेटफॉर्म पर टी20 विश्व कप के 10वें चरण के टिकटों की बिक्री की घोषणा की। 20 टीमों के बीच आयोजित टूर्नामेंट के मुकाबले आठ जगहों पर खेले जाएंगे। भारत में विश्व कप मैच अहमदाबाद, चेन्नई, नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका में कोलंबो (दो जगह) और कैंडी मैचों की मेजबानी करेंगे। गत चैम्पियन भारत टूर्नामेंट के पहले दिन खेले जाने वाले तीन मैचों में से एक में अमेरिका से खेलेगा।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता ने कहा, ‘टिकट बिक्री का पहला चरण अब तक के सबसे सुलभ और वैश्विक आईसीसी टूर्नामेंट को आयोजित करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए हमारा नजरिया स्पष्ट है कि हर प्रशंसक को विश्वस्तरीय क्रिकेट का स्टेडियम में अनुभव करने का मौका मिलना चाहिए, चाहे उसकी पृष्ठभूमि और वित्तीय स्थिति कुछ भी हो।’
The schedule for ICC Men’s @T20WorldCup 2026 is here! 📅
The matches and groups were unveiled at a gala event in Mumbai led by ICC Chairman @JayShah, and with new tournament ambassador @ImRo45 and Indian team captains @surya_14kumar and Harmanpreet Kaur in attendance.
✍️:… pic.twitter.com/fsjESpJPlE
— ICC (@ICC) November 25, 2025
उन्होंने कहा, ‘सिर्फ 100 रुपये और 1000 श्रीलंकाई रुपये से शुरू होने वाले टिकटों के साथ हम अपनी रणनीति के केंद्र में किफायतीपन को रख रहे हैं। यह लाखों लोगों को क्रिकेट के वैश्विक जश्न का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने के बारे में है। 20 टीम और 55 मैच वाला 2026 चरण इतिहास का सबसे महत्वाकांक्षी और समावेशी टी20 विश्व कप होगा।’
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘सिर्फ 100 रुपये से शुरू होने वाले टिकटों के साथ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 को लेकर उत्साह कई गुना बढ़ गया है। हम एक विश्वस्तरीय मैच-डे अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
