ICC ने खारिज की बांग्लादेश की मांग, टी20 विश्व कप के अपने मैच श्रीलंका में कराने का किया था अनुरोध
नई दिल्ली, 7 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का उसके टी20 विश्व कप मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने का अनुरोध खारिज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी ने अपने मैच संयुक्त मेजबान देश श्रीलंका में कराने का बांग्लादेश का अनुरोध नहीं माना। हालांकि, इस पर अब तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और यह सिर्फ मीडिया खबरों में पुष्टि की गई है।
बांग्लादेश को टूर्नामेंट के लिए भारत आना ही होगा
दरअसल, यह फैसला दोनों ईकाइयों के बीच एक वर्चुअल मीटिंग में बताया गया, जिसमें ICC ने साफ कर दिया कि बांग्लादेश को टूर्नामेंट के लिए भारत आना होगा, नहीं तो उसे अंक गंवाने पड़ सकते हैं।
बीसीबी की चिंता के बावजूद शेड्यूल और वेन्यू नहीं बदलेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसीसी ने बीसीबी को बताया कि उठाई गई चिंताओं के बावजूद टूर्नामेंट का शेड्यूल और वेन्यू अपरिवर्तित रहेंगे। समझा जाता है कि ग्लोबल बॉडी ने BCB से कहा कि भारत में मैच खेलने से इनकार करने पर खेल से जुड़े नतीजे होंगे, जिसमें अंक गंवाने की संभावना भी शामिल है। हालांकि, BCB सूत्रों ने कहा है कि उन्हें अब तक अनुरोध खारिज करने की पुष्टि करने वाला कोई अधिकृत संदेश नहीं मिला है।
मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद उठा विवाद
उल्लेखनीय है कि यह मुद्दा बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कोलकाता फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से रिलीज किए जाने के बाद बीसीसीआई और बीसीबी के बीच उपजे तनाव के बाद हुआ है।
बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के लिए कहा था, जिसमें चारों ओर के घटनाक्रम का हवाला दिया गया था। यह कदम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की खबरों पर भारत में राजनीतिक विरोध के बीच उठाया गया था।
मुस्तफिजुर को रिलीज किए के बाद, बीसीबी ने स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक बुलाई और बाद में आईसीसी को पत्र लिखकर T20 विश्व कप के लिए भारत यात्रा करने पर अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा और संरक्षा पर चिंता व्यक्त की। बांग्लादेश ने मिसाल का भी हवाला दिया, जिसमें बीसीबी के डायरेक्टर फारूक अहमद ने अपनी रिक्वेस्ट के औचित्य के रूप में हाइब्रिड मॉडल के तहत ICC इवेंट्स में पाकिस्तान की भागीदारी का जिक्र किया।
