झारखंड चुनाव : I.N.D.I.A. में सीटों पर सहमति, 70 सीटों पर जेएमएम-कांग्रेस उम्मीदवार होंगे, सहयोगी दलों को 11 सीटें
रांची, 19 अक्टूबर। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दलों – सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) कांग्रेस और आरजेडी समेत अन्य वाम पार्टियों के बीच सहमति बन गई है। इंडी गठबंधन इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। यही कारण है कि कई सीटों की अदला-बदली के अलावा गठबंधन दलों के नेताओं की हुई बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की गई।
सीएम हेमंत सोरेन ने की गठबंधन की घोषणा, CPI-ML भी शामिल
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की गठबंधन की घोषणा की और 81 सीटों को लेकर बनी सहमति की जानकारी दी।। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। शेष 11 सीटों पर अन्य सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार आरजेडी के अलावा सीपीआई-एमएल को भी गठबंधन में शामिल किया गया है। जेएमएम और कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका खुलासा फिलहाल उन्होंने नहीं किया।
झारखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस#JharkhandElections@HemantSorenJMM @RahulGandhi@GAMIR_INC pic.twitter.com/mdJL2bqstD
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) October 19, 2024
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में सीट शेयरिंग का एलान किया। हालांकि इस मौके पर आरजेडी और वाम दल के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे। उन्होंने बताया कि अभी गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के नेताओँ के साथ बातचीत हो रही है। आरजेडी और सीपीआईएल से बातचीत के यह भी साफ हो जाएगा कि कांग्रेस और जेएमएम किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
राहुल गांधी की यात्रा के पहले जेएमएम-कांग्रेस में सीट शेयरिंग का एलान
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार की शाम रांची में संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। राहुल के दौरे के पहले जेएमएम और कांग्रेस की ओर से सीट शेयरिंग का एलान कर यह संदेश देने की घोषणा की गई कि झारखंड में I.N.D.I.A. में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई खास परेशान नहीं है।
2019 में जेएमएम 41 और कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ी
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भी जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 43 और कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि राष्ट्रीय जनता दल को सात सीटें दी गई थीं। इनमें जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को एक सीट मिली थी। उस वर्ष के चुनाव में वाम दलों के साथ समझौता नहीं हो पाया था। लेकिन इस बार विपक्षी गठबंधन में वाम दल भी शामिल है।
इस बार भी हेमंत सोरेन ही सीएम चेहरा
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल दलों ने सीएम हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री का चेहरा मान कर चुनाव लड़ा और इस चुनाव में गठबंधन को बहुमत के लिए आवश्यक 42 से अधिक सीटें मिली थीं। इस बार भी हेमंत सोरेन ही सीएम चेहरा होंगे।