1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी : गोरखपुर में पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत, एक ही बेड पर मिले सभी के शव
यूपी : गोरखपुर में पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत, एक ही बेड पर मिले सभी के शव

यूपी : गोरखपुर में पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत, एक ही बेड पर मिले सभी के शव

0
Social Share

गोरखपुर, 5 फरवरी। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में शनिवार की देर रात सब्जी विक्रेता उसकी पत्नी व दो बच्चों की जलने से मौत हो गई। एक ही बेड पर चारों के शव पड़े थे।

कमरे से धुंआ निकलता देख पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। गांव के लोग पारिवारिक कलह में घटना होने की बात कर रहे हैं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।

गांव के 42 वर्षीय इंद्रबहादुर मौर्य बाजार में सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। गांव के लोगों का कहना है कि उनका पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार को सुबह उनके घर से धुंआ निकल रहा था। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो इंद्रबहादुर, उनकी 38 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, 10 वर्षीय पुत्री चांदनी और 8 वर्षीय पुत्र आर्यन का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था।

महिला के शरीर पर कई जगह कटने के निशान

महिला के शरीर पर कई जगह कटने का निशान मौजूद मिला। मौके पर देखने से लग रहा था कि आग लगने के पूर्व संघर्ष भी हुआ था। कमरे से केरोसिन की बदबू आ रही थी। वहीं इस घटना पर एसपी साउथ अरुण सिंह ने बताया की घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है। जल्द ही वजह पता चल जाएगी।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code