फीफा विश्व कप में जबर्दस्त उलटफेर, सऊदी अरब के हाथों 1-2 से हारा लियोनेल मेसी का अर्जेंटीना
दोहा, 22 नवम्बर। फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को जबर्दस्त उलटफेर देखने को मिला, जब विश्व रैंकिंग में 51वें नंबर पर काबिज सऊदी अरब ने कद्दावर लियोनेल मेसी की अगुआई वाले तीसरी रैंक के अर्जेंटीना को 2-1 से शिकस्त दे दी। विश्व कप शुरू होने से पहले अर्जेंटीना को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पहले ही मैच में इस बड़े उलटफेर का शिकार होने के बाद दो बार की पूर्व चैंपियन टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है।
Saudi Arabia beat Argentina. @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022
मेसी के इकलौते गोल से अर्जेंटीना मध्यांतर तक आगे था
अल दाएन शहर के लुसैन स्टेडियम में खेले गए ग्रुप सी के इस मुकाबले में कप्तान मेसी 10वें मिनट में पेनाल्टी से गोल दागकर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी और इसके साथ ही वह चार विश्व कप में गोल दागने वाले अर्जेंटीना के पहले फुटबॉलर बन गए। पहले हाफ तक मेसी की टीम 1-0 की बढ़त पर थी।
✅ 2006
✅ 2014
✅ 2018
✅ 2022Messi becomes the first Argentinian to score in four World Cups! ✨#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/lKzewHhVkV
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022
सालेह व सालेम ने 5 मिनट में 2 गोल कर सऊदी अरब की जीत सुनिश्चित की
लेकिन दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने ऐसा पलटवार किया, जिसे अर्जेंटीनी टीम झेल नहीं पाई। सालेह अलसेहरी ने 48वें मिनट में गोल अपनी टीम को बराबरी दिलाई और पांच मिनट बाद सालेम अलडावसारी ने गोलकर सऊदी अरब को निर्णायक बढ़त दिला दी। इसके बाद अर्जेंटीनी खिलाड़ी लगातार गोल करने का प्रयास करते रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
Al-Dawsari has turned this game on its head! 😳#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022
अर्जेंटीना का 36 मैचों से चला आ रहा अजेय क्रम ध्वस्त
सऊदी अरब से मिली इस शर्मनाक हार के साथ ही अर्जेंटीना का 36 मैचों से चला आ रहा अजेय क्रम भी टूट गया। इस दौरान अर्जेंटीना ने 25 मैच जीते थे और 11 मैच ड्रॉ रहे थे।
विश्व कप के इतिहास में सऊदी अरब की सिर्फ तीसरी जीत
वहीं विश्व कप के इतिहास में मात्र तीसरी जीत दर्ज करने वाला सऊदी अरब 1974 के बाद अर्जेंटीना के खिलाफ फीफा विश्व कप के पहले मैच में दो गोल दागने वाला पहला दल बन गया है। 1974 में आखिरी बार पोलैंड ने उसे 3-2 से शिकस्त दी थी। अर्जेंटीना के खिलाफ मिली इस जीत के बाद सऊदी अरब का आत्मविश्वास और बढ़ेगा।
One we won't forget in a hurry! 🤩
🎥 Watch all the best bits on FIFA+#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022
अर्जेंटीना के अगले मुकाबले अब 27 नवम्बर को मेक्सिको और 30 नवम्बर को पोलैंड से हैं। प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए अब उसे अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी ही होगी।