फीफा विश्व कप : लगातार दूसरी हार के साथ मेजबान कतर बाहर, नीदरलैंड्स को इक्वेडोर ने बराबरी पर रोका
दोहा, 25 नवम्बर। मेजबान कतर को फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेनेगल के हाथों 1-3 की पराजय झेलनी पड़ी। चार टीमों के ग्रुप ए में लगातार दूसरी पराजय के साथ ही मेजबानों की चुनौती पहले ही हफ्ते स्पर्धा से समाप्त हो गई है।
All in for their nations 😎. #NED #ECU #FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/igkmtzckkI
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 25, 2022
वहीं ग्रुप ए के एक अन्य मैच में स्ट्राइकर इनेर वालेंशिया के विश्व कप के तीसरे गोल की मदद इक्वेडोर ने नीदरलैंड्स को 1-1 की बराबरी पर रोक यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी से एक महत्वपूर्ण अंक छीन लिया। पहले दिन उद्घाटन मैच में दक्षिण अमेरिकी देश इक्वेडोर ने कतर को 2-0 से हराया था जबकि 21 नवम्बर को नीदरलैंड्स ने सेनेगल को इसी अंतर से मात दी थी।
नीदरलैंड्स व इक्वेडोर 4-4 अंक लेकर शीर्ष पर
ग्रुप में दो दौर के मुकाबलों के बाद नीदरलैंड्स व इक्वेडोर चार-चार अंक लेकर शीर्ष पर हैं। वहीं सेनेगल के तीन अंक हैं जबकि कतर दो मैचों के बाद खाता नहीं खोल सका है। अब नीदरलैंड्स बनाम कतर और इक्वेडोर बनाम सेनेगल मैचों से ग्रुप की शीर्ष दो टीमों का फैसला होगा, जो नॉकआउट दौर में प्रवेश करेंगी।
Each team takes a point!@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 25, 2022
इक्वेडोर के वालेंशिया का मौजूदा विश्व कप में तीसरा गोल
अर-रय्यान शहर के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में कोडी गैक्पो ने नीदरलैंड्स के लिए छठे ही मिनट में गोल कर दिया था। लेकिन उसके बाद से इक्वेडोर की टीम हावी रही। उसके लिए बराबरी का गोल 49वें मिनट में इनेर वालेंशिया ने किया। मेजबान कतर के खिलाफ रविवार को पहले मैच में दोनों गोल करने वाले वालेंशिया ने 2014 के बाद से विश्व कप में इक्वेडोर के सभी छह गोल किए हैं।
Lift off for Senegal 🙌@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 25, 2022
इसके पूर्व यहां अल थुमामा स्टेडियम में मेजबान कतर को रक्षा पंक्ति हुई चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा, जब सेनेगल ने पहला गोल दागा दिया। स्ट्राइकर बुलाए डिया ने कतर के डिफेंडर बुआलेम खाउखी की गलती का फायदा उठाकर यह गोल किया था। फमारा डी ने दूसरे हाफ की शुरूआत में टीम की बढ़त दुगुनी कर दी। कतर के लिए स्थानापन्न मोहम्मद मुंतारी ने एक गोल दागा, लेकिन छह मिनट बाद ही बाम्बा डिऐंग ने सेनेगल को 3-1 की मजबूत बढ़त दिला दी।
92 वर्ष के इतिहास में कतर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला मेजबान देश
देखा जाए तो पिछले 12 साल से विश्व कप की तैयारी कर रही कतर की टीम एक सप्ताह भी टूर्नामेंट में टिक नहीं सकी। इसके साथ ही विश्व कप के 92 वर्ष के इतिहास में कतर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मेजबान टीम बन गई।
कतर ने पहली बार विश्व कप की मेजबानी पर 220 अरब डॉलर खर्च किए
इसके पहले विश्व कप 2010 का मेजबान दक्षिण अफ्रीका ग्रुप चरण से बाहर होने वाला इकलौता मेजबान देश बना था। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि तीन मैचों में से एक जीता और एक ड्रॉ खेला था। वहीं कतर ने पहली बार विश्व कप की मेजबानी पर 220 अरब डॉलर खर्च किए, लेकिन वह एक विश्वस्तरीय फुटबॉल टीम नहीं उतार सका।
A superb finish to seal the win for IR Iran! 🇮🇷#LetItFly with @qatarairways pic.twitter.com/0JKljHPM9k
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 25, 2022
ग्रुप बी में ईरान की पहली जीत, वेल्स पर ठोके 2 दोल
उधर अर-रय्यान शहर के अहमद बिन अली स्टेडियम में खेले गए शुक्रवार के पहले मैच में एक अन्य एशियाई देश ईरान ने वेल्स को 2-0 से शिकस्त दी। ग्रुप बी के इस मैच के दोनों गोल इंजरी टाइम में आए। ईरान को पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 2-6 से मात खानी पड़ी थी जबकि वेल्स ने अपने पहले मैच में अमेरिका से 1-1 की बराबरी खेला था।
रूजबेह चेस्मी ने निर्धारित 90 मिनट का समय बीतने के बाद इंजरी टाइम के आठवें मिनट में ईरान का पहला गोल किया। चेश्मी के शॉट को वेल्स के बैकअप गोलकीपर डैनी वार्ड डाइव लगाकर भी नहीं बचा सके। नियमित गोलकीपर वेन हेनेसी को लाल कार्ड दिखाकर 86वें मिनट में बाहर किए जाने के बाद डैनी गोलकीपिंग कर रहे थे। इसके तीन मिनट बाद ही रामिन रेजाइआं ने दल की बढ़त 2-0 की।