राउरकेला, 13 जनवरी। मेजबान भारत ने एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप के 15वें संस्करण में शुक्रवार को अपने अभियान की श्रेष्ठ शुरुआत की और विश्व रैंकिंग में स्वयं से दो स्थान नीचे स्पेन को पूल डी के मुकाबले में 2-0 से हरा दिया।
अमित रोहिदास और हार्दिक ने किए गोल
नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में उतरी भारतीय टीम ने मध्यांतर के पहले ही अमित रोहिदास (12वां मिनट) और हार्दिक सिंह (26वां मिनट) के गोल 2-0 की बढ़त ले ली थी। हालांकि अंतिम दो क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। फिलहाल गोली कृष्णन पाठक और रक्षापंक्ति की अभेद्य दीवार के सहारे मेजबान दल अंत तक अपना दुर्ग बचाने में सफल रहा।
First game, first win. ✅
Team India began the World Cup with a victory. 🤩🤩💥🇮🇳 IND 2:0 ESP 🇪🇸#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/xq2PJ0QLdy
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 13, 2023
विश्व कप में भारत ने पार किया 200 गोलों का आंकड़ा
एफआईएच विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारत ने शुरुआती झिझक के बाद मैदान पर नियंत्रण किया और 11वे व 12वें मिनट में लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किये। इनमें दूसरे को रोहिदास ने गोल में तब्दील कर दिया। विश्व कप में यह भारत का 200वां गोल था। बढ़त के बाद अगले ही मिनट में भारत ने फिर शॉर्ट कॉर्नर जाया किया।
What an energizing performance by all of the players! The first day at the Birsa Munda Stadium was packed with joy, passion, entertainment, and enthusiasm. ❤️💯#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/dTFU40h4Zs
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 13, 2023
तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने गंवाया पेनाल्टी स्ट्रोक
दूसरे क्वार्टर में स्पेन ने 24वें मिनट में पेनाल्टी शॉर्ट कॉर्नर जाया किया तो दो मिनट बाद हार्दिक सिंह ने जमीनी गोल कर भारत की बढ़त दुगुनी कर दी। मध्यांतर के ठीक बाद भारत की बढ़त 3-0 हो सकती थी। लेकिन पेनाल्टी स्ट्रोक पर हरमनप्रीत सिंह का प्रयास विपक्षी गोली एड्रिएन रफी ने रोक लिया। तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से पहले हरमनप्रीत ने दो शॉर्ट कॉर्नर जाया किए। वहीं अंतिम क्वार्टर में स्पेन ने दो पेनाल्टी कॉर्नर नष्ट किए। स्थानीय खिलाड़ी रोहिदास को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
Amit Rohidas, who scored a booming first goal to put Team India ahead, is named the Player of the Match. 💯#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/OMSHsfztRM
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 13, 2023
भारत की अगली मुलाकात इंग्लैंड से 15 जनवरी को
भारत ने इस परिणाम के साथ ही स्पेन के खिलाफ अपना मैच रिकॉर्ड 14-11 कर लिया है। दोनों के बीच छह मुकाबले ड्रा रहे हैं। अब तक सिर्फ एक बार (1975) में विश्व कप जीत सके भारत की अगली टक्कर अब इंग्लैंड के खिलाफ इसी स्टेडियम में 15 जनवरी को होगी।
अंक तालिका में विभिन्न टीमों की स्थिति
भारत बनाम स्पेन मैच के पहले यहीं खेले गए इसी पूल के एक अन्य मैच में विश्व नंबर पांच इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 के परास्त किया। मध्यांतर तक 2-0 से आगे रही इंग्लिश टीम के लिए एम एंसेल ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दो गोल किए।
ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से धोया
उधर विश्व नंबर एक और तीन बार के पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए पूल ए के मैच में फ्रांस को 8-0 से धोकर रख दिया। मध्यांतर तक 4-0 से आगे रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टॉम क्रेग और जेरेमी हेवार्ड ने तीन-तीन गोल दागे। पूल ए में ही अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका पर 1-0 की कठिन जीत दर्ज की।
शनिवार के मैच : न्यूजीलैंड बनाम चिली और नीदरलैंड्स बनम मलेशिया (पूल सी, राउरकेला), बेल्जियम बनाम कोरिया और जर्मनी बनाम जापान (पूल बी, भुवनेश्वर)।