ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : मेजबान पाकिस्तान पहले ही मैच में पस्त, न्यूजीलैंड की बड़ी जीत में यंग व लैथम के शतक
कराची, 19 फरवरी। गत चैम्पियन व मेजबान पाकिस्तान को बुधवार की रात यहां आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में ही झटका लगा, जब सलामी बल्लेबाज विल यंग (107 रन, 113 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) और कप्तान टॉम लैथम (नाबाद 118, 104 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) के दमदार शतकी प्रहारों की मदद से न्यूजीलैंड ने उसे 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
The Champions Trophy starts with a win! Wickets shared across Will O’Rourke (3-47), Mitchell Santner (3-66), Matt Henry (2-25), Nathan Smith (1-20) and Michael Bracewell (1-38) to bowl the hosts out for 240. Catch up on all scores | https://t.co/0pC37HtJtv 📲 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/rLMx9MUZKn
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 19, 2025
बाबर आजम व खुशदिल शाह के अर्धशतकीय प्रयास निर्रथक
नेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए के इस दिवा-रात्रि मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य कीवियों ने पांच विकेट पर 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी काररवाई में अनुभवी ओपनर बाबर आजम (64 रन, 90 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और निचले क्रम के बल्लेबाज खुशदिल शाह (69 रन, 49 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) की अर्धशतकीय कोशिशों के बीच 47.2 ओवरों में 260 रनों पर सीमित हो गई।
देखा जाए तो अपने बल्लेबाजों द्वारा पर्याप्त रन टांगने के बाद कीवी पेसरों व स्पिनरों ने मेजबान बल्लेबाजों को उभरने का मौका ही नहीं दिया। तेज गेंदबाज विलियम ओ’रोर्क (3-47) और कप्तान व वामहस्त स्पिनर मिचेल सैंटनर (3-66) ने आपस में छह विकेट बांटे जबकि मैट हेनरी ने 25 रन देकर दो विकेट लिए।

बाबर आजम को छोड़ दें तो शीर्षक्रम में सउद शकील (छह रन) व कप्तान मोहम्मद रिजवान (तीन रन) प्रभावित नहीं कर सके जबकि फील्डिंग के दौरान कमर में चोट खा बैठे फखर जमां चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो 24 रन (41 गेंद, चार चौके) बना कर लौट गए। फखर जमां पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी (2017, इंग्लैंड) के फाइनल मैच के हीरो रहे, जब द ओवल में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और उनकी टीम ने भारत को 180 रनों से हराकर चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया था।
बाबर आजम व सलमान के बीच इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी
पाकिस्तान टीम 21वें ओवर में 69 पर तीन विकेट गंवा बैठी थी। इसके बाद बाबर व सलमान आगा (42 रन, 28 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के बीच 58 रनों की इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी देखने को मिली। फिर खुशदिल ने पुछल्लों के साथ मिलकर कोशिश की, लेकिन मेजबानों की पहुंच से लक्ष्य काफी दूर रह गया।
Will Young and Tom Latham starred in an emphatic New Zealand win over Pakistan 👌
Catch the highlights of the #ChampionsTrophy opener 🎥 ⬇https://t.co/BziApeddZZ
— ICC (@ICC) February 19, 2025
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अब दोनों मैच जीतने होंगे
वस्तुतः दो सप्ताह से भी कम समय में न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर यह तीसरी जीत है, जिसने त्रिकोणीय सीरीज में उसे दो बार हराया था। वहीं पाकिस्तान को अब यदि सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने ग्रुप के बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान का अगला मैच भारतीय टीम के खिलाफ 23 फरवरी को है जबकि उसे तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है।

विल यंग व लैथम ने चौथे विकेट के लिए जोड़े 118 रन
इसके पूर्व न्यूजीलैंड की पारी में 17वें ओवर तक 73 रनों के भीतर डेवोन कॉनवे (10), केन विलियम्सन (1) व डेरिल मिचेल (10) के रूप में तीन बल्लेबाज लौट चुके थे।फिलहाल रचिन रविंद्र के चोटिल होने के कारण टीम में जगह बनाने वाले विल यंग ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए चौथे विकेट के लिए लैथम के साथ 126 गेंदों पर 118 रनों की साझेदारी कर दी। यंग ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में अपना चौथा व पाकिस्तान के खिलाफ शतक पूरा किया। साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर सहित दुनिया के गिने-चुने बल्लेबाजों में शामिल हो गए।
A performance to remember in Karachi. With an unbeaten 118, his 8th ODI century, today’s Player of the Match is Tom Latham 🏅#ChampionsTrophy #CricketNation #PAKvNZ 📸 = ICC/Getty pic.twitter.com/5X0tWb9OKk
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 19, 2025
लैथम व ग्लेन फिलिप्स ने 74 गेंदों पर ठोके 125 रन
यंग के आउट होने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लैथम व फिलिप्स (61 रन, 39 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) ने आखिरी 10 ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी। सिर्फ 74 गेंदों पर 125 रनों की साझेदारी के बीच लैथम ने जहां आठवां वनडे शतक पूरा किया वहीं फिलिप्स ने अबरार अहमद (1-47) और हारिस के 44वें और 45वें ओवर में 32 रन निकाले जबकि शाहीन शाह अफरीदी (0-68) ने 47वें ओवर में 18 रन खर्च किए। हारिस सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 10 ओवरों में दो विकेट के लिए 83 रन लुटाए। नसीम शाह ने 63 पर दो विकेट लिए।
A spectacular air show and the trophy on display! 🏆✨
President of Pakistan, Asif Ali Zardari, along with PCB Chairman Mohsin Naqvi and ICC #ChampionsTrophy 2025 event ambassador @SarfarazA_54, attends the opening match of the tournament at National Stadium, Karachi pic.twitter.com/SoLAn8v0g6
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 19, 2025
राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने पूरी की उद्घाटन की औपचारिकता
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मध्यांतर के दौरान टूर्नामेंट के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और आईसीसी अधिकारियों ने दोनों टीमों से उन्हें मिलवाया। पाकिस्तान में 1996 के बाद पहली बार हो रहे आईसीसी टूर्नामेंट के पहले मैच में दीर्घाएं खाली दिख रही थीं, लेकिन मौसम सुधरते ही दर्शक स्टेडियम में आने लगे।
Which team will add their name to this illustrious list at #ChampionsTrophy 2025? 🤔
More 👉 https://t.co/fabqi7qiYz pic.twitter.com/2gY8GpE4W9
— ICC (@ICC) February 19, 2025
आज का मैच : भारत बनाम बांग्लादेश (ग्रुप बी, दुबई) भारतीय समयानुसार 2.30 बजे।
