1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : मेजबान पाकिस्तान पहले ही मैच में पस्त, न्यूजीलैंड की बड़ी जीत में यंग व लैथम के शतक
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : मेजबान पाकिस्तान पहले ही मैच में पस्त, न्यूजीलैंड की बड़ी जीत में यंग व लैथम के शतक

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : मेजबान पाकिस्तान पहले ही मैच में पस्त, न्यूजीलैंड की बड़ी जीत में यंग व लैथम के शतक

0
Social Share

कराची, 19 फरवरी। गत चैम्पियन व मेजबान पाकिस्तान को बुधवार की रात यहां आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में ही झटका लगा, जब सलामी बल्लेबाज विल यंग (107 रन, 113 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) और कप्तान टॉम लैथम (नाबाद 118, 104 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) के दमदार शतकी प्रहारों की मदद से न्यूजीलैंड ने उसे 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

बाबर आजम व खुशदिल शाह के अर्धशतकीय प्रयास निर्रथक

नेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए के इस दिवा-रात्रि मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य कीवियों ने पांच विकेट पर 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी काररवाई में अनुभवी ओपनर बाबर आजम (64 रन, 90 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और निचले क्रम के बल्लेबाज खुशदिल शाह (69 रन, 49 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) की अर्धशतकीय कोशिशों के बीच 47.2 ओवरों में 260 रनों पर सीमित हो गई।

स्कोर कार्ड

देखा जाए तो अपने बल्लेबाजों द्वारा पर्याप्त रन टांगने के बाद कीवी पेसरों व स्पिनरों ने मेजबान बल्लेबाजों को उभरने का मौका ही नहीं दिया। तेज गेंदबाज विलियम ओ’रोर्क (3-47)  और कप्तान व वामहस्त स्पिनर मिचेल सैंटनर (3-66) ने आपस में छह विकेट बांटे जबकि मैट हेनरी ने 25 रन देकर दो विकेट लिए।

बाबर आजम को छोड़ दें तो शीर्षक्रम में सउद शकील (छह रन) व कप्तान मोहम्मद रिजवान (तीन रन) प्रभावित नहीं कर सके जबकि फील्डिंग के दौरान कमर में चोट खा बैठे फखर जमां चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो 24 रन (41 गेंद, चार चौके) बना कर लौट गए। फखर जमां पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी (2017, इंग्लैंड) के फाइनल मैच के हीरो रहे, जब द ओवल में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और उनकी टीम ने भारत को 180 रनों से हराकर चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया था।

बाबर आजम व सलमान के बीच इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी

पाकिस्तान टीम 21वें ओवर में 69 पर तीन विकेट गंवा बैठी थी। इसके बाद बाबर व सलमान आगा (42 रन, 28 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के बीच 58 रनों की इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी देखने को मिली। फिर खुशदिल ने पुछल्लों के साथ मिलकर कोशिश की, लेकिन मेजबानों की पहुंच से लक्ष्य काफी दूर रह गया।

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अब दोनों मैच जीतने होंगे

वस्तुतः दो सप्ताह से भी कम समय में न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर यह तीसरी जीत है, जिसने त्रिकोणीय सीरीज में उसे दो बार हराया था। वहीं पाकिस्तान को अब यदि सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने ग्रुप के बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान का अगला मैच भारतीय टीम के खिलाफ 23 फरवरी को है जबकि उसे तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है।

विल यंग व लैथम ने चौथे विकेट के लिए जोड़े 118 रन

इसके पूर्व न्यूजीलैंड की पारी में 17वें ओवर तक 73 रनों के भीतर डेवोन कॉनवे (10), केन विलियम्सन (1) व डेरिल मिचेल (10) के रूप में तीन बल्लेबाज लौट चुके थे।फिलहाल रचिन रविंद्र के चोटिल होने के कारण टीम में जगह बनाने वाले विल यंग ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए चौथे विकेट के लिए लैथम के साथ 126 गेंदों पर 118 रनों की साझेदारी कर दी। यंग ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में अपना चौथा व पाकिस्तान के खिलाफ शतक पूरा किया। साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर सहित दुनिया के गिने-चुने बल्लेबाजों में शामिल हो गए।

लैथम व ग्लेन फिलिप्स ने 74 गेंदों पर ठोके 125 रन

यंग के आउट होने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लैथम व फिलिप्स (61 रन, 39 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) ने आखिरी 10 ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी। सिर्फ 74 गेंदों पर 125 रनों की साझेदारी के बीच लैथम ने जहां आठवां वनडे शतक पूरा किया वहीं फिलिप्स ने अबरार अहमद (1-47) और हारिस के 44वें और 45वें ओवर में 32 रन निकाले जबकि शाहीन शाह अफरीदी (0-68) ने 47वें ओवर में 18 रन खर्च किए। हारिस सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 10 ओवरों में दो विकेट के लिए 83 रन लुटाए। नसीम शाह ने 63 पर दो विकेट लिए।

राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने पूरी की उद्घाटन की औपचारिकता

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मध्यांतर के दौरान टूर्नामेंट के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और आईसीसी अधिकारियों ने दोनों टीमों से उन्हें मिलवाया। पाकिस्तान में 1996 के बाद पहली बार हो रहे आईसीसी टूर्नामेंट के पहले मैच में दीर्घाएं खाली दिख रही थीं, लेकिन मौसम सुधरते ही दर्शक स्टेडियम में आने लगे।

आज का मैच : भारत बनाम बांग्लादेश (ग्रुप बी, दुबई) भारतीय समयानुसार 2.30 बजे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code