1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. मेजबान भारत ने लहराया परचम, प्रथम खो-खो विश्व कप में दोनों वर्गों के खिताब जीते
मेजबान भारत ने लहराया परचम, प्रथम खो-खो विश्व कप में दोनों वर्गों के खिताब जीते

मेजबान भारत ने लहराया परचम, प्रथम खो-खो विश्व कप में दोनों वर्गों के खिताब जीते

0
Social Share

नई दिल्ली, 19 जनवरी। मेजबान भारत ने यहां इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडिमय में रविवार को संपन्न उद्घाटन खो-खो विश्व कप में परचम लहराया और दोनों वर्गों (पुरुष व महिला) के खिताब जीत लिए।

भारतीयों ने फाइनल में नेपाली टीमों को शिकस्त दी

प्रतीक वैकर की कप्तानी में उतरी भारतीय पुरुष टीम ने देर शाम खेले गए फाइनल मुकाबले में नेपाल को 18 अंकों (54-36) से हराया। इसके पूर्व महिला फाइनल में प्रियंका इंगले के नेतृत्व वाली मेजबान टीम ने नेपाल को ही 38 अंकों (78-40) से धोकर रख दिया।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा, ‘भारतीय महिला टीम को पहली बार खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई! यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का परिणाम है। इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारम्परिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है, जिससे देशभर के अनगिनत युवा एथलीटों को प्रेरणा मिली है। उम्मीद है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।’

पुरुष फाइनल में भारत ने नेपाल को 54-36 से शिकस्त दी

पुरुष वर्ग के फाइनल में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले टर्न में 26-0 की बढ़त हासिल कर ली। यानी इस दौरान नेपाल की टीम खाता खोलने में विफल रही। हालांकि दूसरे टर्न में नेपाली टीम 18 अंक बटोरने में सफल रही और भारत सिर्फ दो अंक ले सका। इस दर्न के बाद भारत के पक्ष मे स्कोर 28-18 अंक रहा।

ब्रेक के बाद तीसरे टर्न में भारत ने फिर 24 अंक जुटाए जबकि नेपाल का खाता नहीं खुल सका। इस प्रकार तीसरे टर्न के बाद भारत 34 अंक (52-18) से आगे निकल चुका था। चौथे व अंतिम टर्न में नेपाल ने भारत के दो के मुकाबले 18 अंक बनाए। लेकिन उसका प्रयास जीत के लिए नाकाफी रहा।

मेजबान महिलाओं ने नेपाल को 78-40 से धोया

उधर महिला वर्ग के फाइनल में नेपाल के खिलाफ भारत ने पहले टर्न के बाद 34-0 की अग्रता बना रखी थी। वहीं दूसरे टर्न में नेपाल ने भारत के एक के मुकाबले 24 अंक बटोरे। इस प्रकार ब्रेक पर स्कोर भारत के पक्ष में 35-24 रहा।

ब्रेक के बाद तीसरे टर्न मे भारत ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए 38 अंक जुटा लिए। इस दौरान नेपाल की स्कोरशीट खाली रही। तीसरे टर्न की समाप्ति पर भारत 49 अंकों (73-24) की बढ़त ले चुका था।

चौथे टर्न की पहली पारी में नेपाल ने छह अंक बनाए जबकि भारत को पांच अंक मिले। पहली पारी के बाद स्कोर 78-30 रहा। चौथे टर्न में आखिरी सिटी बजी तो नेपाली टीम और 10 अंक बटोर सकी थी। फिलहाल भारतीय महिलाओं ने यह मुकाबला 38 अंकों से जीत लिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code