1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से कार सवार छह युवकों की मौत
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से कार सवार छह युवकों की मौत

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से कार सवार छह युवकों की मौत

0

फरीदाबाद, 3 मार्च। हरियाणा के फरीदाबाद स्थित पाली रोड पर बीती रात बड़ा हादसे की जानकारी सामने आ रही है, जिसमें छह युवकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, बीती रात 6 युवक एक कार में सवार होकर गुरुग्राम जन्मदिन मनाने जा रहे थे, तभी उनकी कार एक डंपर से टकरा गई।

शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले सभी युवक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है और यह सभी युवक पलवल के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए युवकों के शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • गाड़ी हो गई चकनाचूर

गाड़ी की हालत देखकर ही समझा जा सकता है कि हादसा कितना दर्दनाक हुआ। डंपर से टकराने के बाद गाड़ी इस तरह क्षतिग्रस्त हुई कि उसकी पहचान करना भी मुश्किल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फरीदाबाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.