कश्मीर में टारगेट किलिंग : गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसए अजित डोभाल के साथ की बैठक
नई दिल्ली, 2 जून। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किंलिंग की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार चिंतित हो उठी है। इस क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए।
यह बैठक ऐसे दिन हुई है, जब कुलगाम में एक आतंकवादी ने बैंक में घुसकर राजस्थान के रहने वाले बैंक प्रबंधक विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाकाही देहाती बैंक की अरेह शाखा में घुसकर एक आतंकवादी ने बैंक मैनेजर विजय कुमार को गोली मार दी। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हत्यारा शाखा में घुसता है, गोली चलाता है और भाग जाता है। अस्पताल ले जाते समय बैंक प्रबंधक की मौत हो गई। 48 घंटे में यह दूसरी टारगेट किलिंग थी। मंगलवार को आतंकवादियों ने कुलगाम में ही एक सरकारी स्कूल की टीचर रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अशोक गहलोत बोले – केंद्र को नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए
इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या की निंदा की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने कश्मीर में शांति बनाए रखने में विफल रहने पर राजग सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
टारगेट किंलिंग को लेकर कश्मीरी पंडितों में केंद्र सरकार के प्रति रोष
कश्मीर में हो रही लगाताए टारगेट किंलिंग को लेकर कश्मीरी पंडितों में भी केंद्र सरकार के प्रति रोष है। वे पिछले माह बडगाम में मजिस्ट्रेट कार्यालय के अंदर एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
लगभग चार हजार कश्मीर पंडितों ने यहां तक धमकी दे दी है कि यदि उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं किए गए तो वे घाटी छोड़ देंगे। उनकी यह भी मांग है कि उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाए।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर कश्मीरी पंडित कर्मचारियों और अन्य हिन्दुओं की भीड़
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी टारगेट किलिंग को लेकर गंभीरता दिखाई और बुधवार को कश्मीरी पंडितों जिला मुख्यालयों पर पोस्टिंग की कार्यवाही भी शुरू कर दी। लेकिन टारगेट किलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। और तो और श्रीनगर एयरपोर्ट पर गुरुवार को कश्मीरी पंडित कर्मचारियों और अन्य हिन्दुओं की काफी भीड़ दिखी।