उत्तर प्रदेश : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में रंगभरी एकादशी पर शुरू हुआ होली का जश्न
मथुरा, 14 मार्च। कृष्ण नगरी मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में सोमवार को रंगभरी एकादशी के अवसर पर होली का जश्न शुरू हो गया है। मंदिर से श्रद्धालुओं द्वारा होली खेलने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में श्रद्धालु जमकर होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रंगभरी एकादशी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती से जब भगवान शिव का विवाह हुआ तो भगवान शिव माता पार्वती को फाल्गुन शुक्ल एकादशी तिथि को पहली बार अपनी नगरी काशी लेकर आए थे। तब दोनों का रंग गुलाल से उनके गणों और भक्तों ने स्वागत किया था। इस वजह से इसे रंगभरी एकादशी कहा जाता है।
मान्यता के अनुसार, रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ की पवित्र नगरी वाराणसी में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है।
आमलकी एकादशी मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारंभ – 13 मार्च की पूर्वाह्न 10 बजकर 21 मिनट से।
एकादशी तिथि समाप्त – 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर।
व्रत का पारण – 15 मार्च को सुबह 06.31 मिनट से सुबह 08.55 मिनट तक ।
रंगभरी एकादशी पर इस बार खास योग
इस बार रंगभरी एकादशी 2022 के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, ऐसे में यह इसे और भी शुभ बना रहा है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सर्वार्थ सिद्धि योग पूर्वाह्न 06 बजकर 32 मिनट से प्रारंभ होकर रात 10 बजकर 08 मिनट तक चलेगा। वहीं रात 10 बजकर 08 मिनट तक रंगभरी एकादशी में पुष्य नक्षत्र रहेगा।