भारत-ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता, पीएम मोदी बोले – ‘यह साझा समृद्धि का नया अध्याय’
लंदन, 24 जुलाई। भारत और यूनाइटेड किंगडम ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर हस्ताक्षर किए, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘साझा समृद्धि का नया अध्याय’ करार दिया। चेकर्स एस्टेट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ मुलाकात के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
‘यह समझौता यूके में बेहतर बाजार पहुंच देगा’
पीएम मोदी ने स्टार्मर के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा, ‘यह समझौता भारतीय टेक्सटाइल, फुटवियर, रत्न-आभूषण, समुद्री खाद्य, और इंजीनियरिंग सामान को यूके में बेहतर बाजार पहुंच देगा।’
भारतीय कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग के लिए नए अवसर खुलेंगे
उन्होंने यह भी कहा, ‘भारतीय कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग के लिए नए अवसर खुलेंगे, जिससे युवा, किसान, मछुआरे, और एमएसएमई लाभान्वित होंगे। दूसरी ओर, यूके के मेडिकल डिवाइस और एयरोस्पेस जैसे उत्पाद भारत में किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे।’
A new chapter begins today in the India–UK economic partnership! The signing of the Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) reflects our shared commitment to enhancing trade, driving inclusive growth and creating opportunities for farmers, women, youth, MSMEs, and… pic.twitter.com/FUOo4dkHLU
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
दोनों देशों में निवेश और रोजगार के नए अवसर बनेंगे
पीएम मोदी ने कहा, ‘डबल कॉन्ट्रीब्यूशन कन्वेंशन पर सहमति से टेक्नोलॉजी और फाइनेंस जैसे सेवा क्षेत्रों को नई ऊर्जा मिलेगी, कारोबारी लागत कम होगी और निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा। यूके की अर्थव्यवस्था को भारतीय कुशल प्रतिभा का लाभ मिलेगा, जिससे दोनों देशों में निवेश और रोजगार के नए अवसर बनेंगे।’
दोनों देशों ने ‘विजन-2035’ किया जारी
दोनों देशों ने ‘विजन-2035’ जारी किया, जो टेक्नोलॉजी, रक्षा, जलवायु, शिक्षा, और लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने का रोडमैप है। रक्षा सहयोग के लिए डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप और टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनिशिएटिव को और सशक्त करने पर जोर दिया गया। पीएम मोदी ने कहा, ‘एआई से लेकर महत्वपूर्ण खनिज, सेमीकंडक्टर, और साइबर सुरक्षा तक, हम मिलकर भविष्य का निर्माण करेंगे।’
‘यूके की 6 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलने जा रहीं’
पीएम मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यूके की छह यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोल रही हैं, जिसमें हाल ही में गुरुग्राम में साउथ हैम्पटन यूनिवर्सिटी का उद्घाटन शामिल है।
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा के लिए स्टार्मर का जताया आभार
आतंकवाद के खिलाफ साझा प्रतिबद्धता जताते हुए पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा के लिए स्टार्मर का आभार व्यक्त किया और कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंड स्वीकार्य नहीं। दोनों देश आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण और इंडो-पैसिफिक, यूक्रेन, और पश्चिम एशिया में शांति-स्थिरता के लिए सहयोग बढ़ाएंगे। आज का युग विस्तारवाद का नहीं, विकासवाद का है।’
अहमदाबाद हादसे में मारे गए यूके नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की
पीएम मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए यूके नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और भारतीय मूल के लोगों को दोनों देशों के बीच ‘लिविंग ब्रिज’ बताया, जो यूके की अर्थव्यवस्था, संस्कृति, खेल, और सार्वजनिक सेवाओं में योगदान दे रहे हैं।
Thankful to PM Keir Starmer for the warm welcome at Chequers.
Our discussions reflect a shared commitment to deepen India-UK ties across sectors.@Keir_Starmer pic.twitter.com/XiIpyG7OKs
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
स्टार्मर को भारत यात्रा का दिया निमंत्रण
टेस्ट क्रिकेट सीरीज के दौरान मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में क्रिकेट का उल्लेख किया और स्टार्मर को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया। यह समझौता और ‘विजन-2035’ दोनों देशों की साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
