कोरोना से लड़ाई : दिल्ली में लगभग दो माह बाद एक हजार से कम नए केस, रिकवरी दर 97.39% तक पहुंची
नई दिल्ली, 30 मई। देश के ज्यादातर हिस्सों की तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से सिकुड़ रही है। इस क्रम में लगभग दो माह बाद यहां 24 घंटे के भीतर संक्रमण के एक हजार से कम 956 नए केस दर्ज किए गए। संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने के पहले अंतिम बार 22 मार्च को दिल्ली में 888 मामले सामने आए थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा, ‘पिछले 24 घंटे में 900 के करीब मामले आए हैं, दूसरी कोरोना लहर के बाद पहली बार हजार से कम केस आए हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे-जैसे केसेज कम होंगे, हम अनलॉकिंग करेंगे। हम चाहते हैं कि इकोनॉमिक एक्टिविटीज वापस पटरी पर आएं, ताकि अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ सके।’
एक्टिव केस घटकर 13 हजार के करीब
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम को जारी अद्यतन बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के दौरान कुल 2,380 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए तो इस अवधि में 122 मरीजों की मौत भी हुई। प्रदेश में अब संक्रिय मामलों की संख्या घटकर 13,035 रह गई है। इनमें 6,303 मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी हो गई है जबकि संक्रमण दर घटकर 1.19 फीसदी रह गई है। 21 मार्च के बाद यह सबसे कम रिकॉर्ड दर है। उस दिन संक्रमण दर 1.03 फीसदी थी। हालांकि 1.69 फीसदी की दर से दिल्ली में अब तक 24,073 लोगों की मौत हो चुकी है।
पूरी तरह लॉकडाउन खोलने की मांग तेज
इस बीच दिल्ली में पूरी तरह लॉकडाउन खोलने की मांग तेज हो गई है। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में लगभग डेढ़ माह से लागू लॉकडाउन 31 मई से चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। इस कड़ी में पहले निर्माण संबंधित कार्य के साथ फैक्ट्रियां खोली जाएंगी। उसके बाद हफ्ते दर हफ्ते अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। हालांकि दिल्ली के व्यापारी चरणबद्ध अनलॉक को लेकर अपना विरोध जता चुके हैं।