1. Home
  2. हिन्दी
  3. महत्वपूर्ण
  4. कहानियां
  5. कोरोना महामारी से लड़ाई : अब 30 जून तक जारी रहेगी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक
कोरोना महामारी से लड़ाई : अब 30 जून तक जारी रहेगी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक

कोरोना महामारी से लड़ाई : अब 30 जून तक जारी रहेगी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक

0
Social Share

नई दिल्ली, 28 मई। कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर नियंत्रण के क्रम में भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगाई गई रोक 30 जून तक के लिए बढ़ा दी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डीजीसीए ने एक बयान जारी कर कहा कि सक्षम प्राधिकरण तात्कालिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दे सकते हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि इस निलंबन का असर अंतरराष्ट्रीय मालवाहक अभियानों और उसके द्वारा मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर नहीं पड़ेगा।

गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 के कारण 23 मार्च, 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन मई 2020 से वंदे भारत अभियान और जुलाई 2020 से चयनित देशों के बीच द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ान भर रहे हैं।

हालांकि भारत ने अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 27 देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौता कर रखा है। दो देशों के बीच इस समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय विमान अपने क्षेत्रों के बीच उड़ान भर सकते हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code