1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी के नेतृत्व में नेक्स्ट जेनरेशन सुधारों पर हुई उच्चस्तरीय बैठक, समावेशी विकास पर जोर
पीएम मोदी के नेतृत्व में नेक्स्ट जेनरेशन सुधारों पर हुई उच्चस्तरीय बैठक, समावेशी विकास पर जोर

पीएम मोदी के नेतृत्व में नेक्स्ट जेनरेशन सुधारों पर हुई उच्चस्तरीय बैठक, समावेशी विकास पर जोर

0
Social Share

नई दिल्ली, 18 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देर शाम एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें देश में अगली पीढ़ी के सुधारों (Next-Generation Reforms) के रोडमैप पर चर्चा की गई। इस बैठक का उद्देश्य ऐसे व्यापक और तेज सुधारों को लागू करना है, जो आम लोगों के लिए जीवन को आसान (Ease of Living) बनाएंगे, कारोबारियों के लिए व्यवसाय करने में आसानी (Ease of Doing Business) बढ़ाएंगे और समावेशी विकास को बढ़ावा देंगे।

सुधार ऐसे हों, जो आम लोगों के हितों को प्राथमिकता दें

बैठक में अधिकारियों ने आने वाले सुधारों पर विस्तृत प्रस्तुति दी और ऐसे कदम सुझाए, जिनसे शासन प्रणाली सरल हो, व्यापार में बाधाएं कम हों और आम नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुधार ऐसे होने चाहिए जो न केवल दूरदर्शी और परिवर्तनकारी हों, बल्कि आम लोगों के हितों को भी प्राथमिकता दें।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अगली पीढ़ी के सुधारों के रोडमैप पर चर्चा की। हम सभी क्षेत्रों में तेज सुधारों के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो जीवन और व्यवसाय में आसानी को बढ़ावा देंगे और समृद्धि लाएंगे।’

सरकार का मानना है कि इन सुधारों से न केवल आर्थिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, अनावश्यक प्रक्रियाएं कम होंगी और भारत वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code