नेपाल में छह लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के समीप लापता
काठमांडू, 11 जुलाई। नेपाल में मेक्सिको के पांच नागरिकों समेत छह लोगों को लेकर जा रहा एक निजी वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के समीप लापता हो गया।
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के प्रबंधक ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि मनांग एअर के हेलीकॉप्टर 9एन-एएमवी ने पूर्वाह्न 10 बजकर चार मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी। उससे सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर 12,000 फुट की ऊंचाई पर अचानक संपर्क टूट गया।
‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार ने बताया कि ऐसा बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में मेक्सिको के पांच यात्री और पायलट वरिष्ठ कैप्टन चेट बी गुरुंग सवार हैं। मेक्सिको के यात्रियों की पहचान अभी उजागर नहीं की गयी है।
टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने ‘माय रिपब्लिका’ समाचार वेबसाइट से कहा, ‘‘ऐसी जानकारी है कि मनांग एअर के हेलीकॉप्टर के लामाजुरा दर्रा पर पहुंचने के बाद से संपर्क टूट गया है, ऐसी खबर है कि हेलीकॉप्टर को वाइबर पर केवल ‘हेलो’ संदेश प्राप्त हुआ, उसकी तलाश की जा रही है।’’
मनांग एअर 1997 में स्थापित काठमांडू की एक हेलीकॉप्टर एअरलाइन है। वह नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण विनियमन के तहत नेपाली क्षेत्र के भीतर वाणिज्यिक हवाई सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराती है।