महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी, पुल के ऊपर से बह रहीं कई नदियां
औरंगाबाद 14 जुलाई। महाराष्ट्र के नासिक और अहमदनगर जिलों के विभिन्न अपस्ट्रीम बांधों से औरंगाबाद में बसे शहर पैठण के जयकवाड़ी बांध में 78,399 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी छोड़े जाने के बाद इसका जल स्तर पिछले साल के 34.69 प्रतिशत की तुलना में गुरुवार सुबह छह बजे तक 52 प्रतिशत के निशान को पार कर गया है। कमांड एरिया डेवलपमेंट के अधिकारियों ने आज सुबह कहा कि जयकवाड़ी बांध में भारी जल प्रवाह के कारण जल भंडारण का स्तर 52 प्रतिशत के लाइव स्टॉक को पार कर गया।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में बांध का जल स्तर 1511.93 फीट और 460.836 मीटर है जिसमें कुल जल भंडारण 1868.512 एमसीएम और 1130.486 एमसीएम यानि 52.07 प्रतिशत है। नासिक और अहमदनगर से गोदावरी नदी में छोड़े जा रहे बाढ़ के पानी के कारण वैजापुर और गंगापुर के कई गांवों को जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट पर रखा है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य भर में भारी बारिश की संभावना जताई है।
- नागपुर में भारी बारिश से पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत
एक जून से 13 जुलाई तक बारिश के कारण हुई विभिन्न घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हुये हैं। वहीं 88 जानवर भी मारे गए और 293 घर क्षतिग्रस्त हुए है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। नागपुर जिला कलक्टर ने सर्वे के आदेश दिए हैं। नागरिकों को निर्देश दिया गया है कि यदि आवश्यक हो तो बाढ़ प्रभावित गांवों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। जिला प्रशासन ने हर तालुका में सर्पदंश की रोकथाम के उपाय किए हैं।