मध्य प्रदेश : बालाघाट में हॉक फोर्स ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया, दोनों पर था 14-14 लाख का ईनाम
बालाघाट, 22 अप्रैल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में गढ़ी थाना क्षेत्र के कदला जंगल में शनिवार तड़के एक मुठभेड़ में हॉक फोर्स ने दो ईनामी महिला नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि कदला के जंगल में तडके पुलिस की हॉकफोर्स की टीम की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई। इस मुठभेड़ में 14-14 लाख रुपये की ईनामी दो महिला नक्सलियों को मार गिराया गया।
दोनों महिला नक्सलियों की पहचान सुनीता और सरिता खटिका के रुप में हुई है। सुनीता एसीएम भोरम देव एरिया कमांडर टाडा दलम में रही थी और अभी विस्तार दलम में काम कर रही थी। वहीं सरिता मोचा एसीएम कबीर के साथ गार्ड के रूप में काम करती थी और अभी वह विस्तार दलम में आ गई थी।
मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है। उनकी तलाश के लिए जंगल में सर्च अभियान जारी है। हॉक फोर्स को मौके से दो बंदूक, कारतूस एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री मिली है। घटना स्थल पर बालाघाट जोन केआईजी, एसपी समीर सौरभ और हॉक फोर्स के सीईओ मौजूद हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए पुलिस और हॉक फोर्स को बधाई दी है।
गौरतलब है कि बालाघाट जिला दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहा है। पिछले वर्ष बालाघाट पुलिस ने छह कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया था। दो दिन पहले लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए बालाघाट पुलिस की तारीफ की थी।