हरियाणा के सीएम खट्टर का एलान – मृत डीएसपी सुरेंद्र सिंह को देंगे शहीद का दर्जा, परिवार को एक करोड़ का मुआवजा
चंडीगढ़, 19 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि मंगलवार को नूंह में मृत डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को राज्य सरकार शहीद का दर्जा देगी। सीएम खट्टर ने इसके अलावा शोक संतप्त परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का एलान किया है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘आज बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है। हमारे एक डीएसपी सुरेंद्र सिंह नूंह जिले में ड्यूटी पर थे, किसी खनन माफिया के एक व्यक्ति ने उन पर डंफर चढ़ा दिया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई।’
पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी
खट्टर ने कहा, ‘हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। हम मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं। डीएसपी को शहीद का दर्जा मिलेगा। शहीद पुलिस अधिकारी के परिजनों को मुआवजे के रूप में कुल एक करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही हम उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे।’
डीएसपी श्री सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाएगा तथा उनके परिजनों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 19, 2022
खनन माफिया के गुर्गों ने डंफर से कुचलकर डीएसपी की जान ली थी
गौरतलब है कि नूंह में तवाडू के डिप्टी एसपी पद पर तैनात सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को सूचना मिली थी कि अरावली हिल्स के पास अवैध खनन हो रहा है। इसके बाद वह मेवात में पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने पत्थर से भरे एक डंफर के सामने खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश की थी। तभी खनन माफिया के गुर्गों ने उनपर डंफर ही चढ़ा दिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।
चंडीगढ़ के एडीजीपी संदीप खिरवार ने बताया, ‘हमें जानकारी है कि वहां हमारे चार मुलाजिम थे, जिसमें डीएसपी की निजी टीम थी। हमें उम्मीद है कि हम जल्द कामयाब होंगे। हमने नाकाबंदी कराई है, डंफ भी जल्द मिल जाएगा। हमने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।’
गृह मंत्री विज बोले – हम पूरी काररवाई करेंगे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा
इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘मैंने सख्त काररवाई के आदेश जारी कर दिए हैं, जितनी भी पुलिस लगानी पड़े, जितनी भी फोर्स बुलानी पड़े, चाहे आसपास के जिलों की फोर्स बुलानी पड़े। हम पूरी काररवाई करेंगे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’
वहीं हरियाणा के खनन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा, ‘माफिया के खिलाफ हमने काररवाई की है। परिवार के हित में जो होगा, हम करेंगे। ये इलाका माइनिंग का नहीं, वन क्षेत्र का है। सभी अधिकारी समय-समय पर काररवाई करते रहते हैं। अगर पूर्व मुख्यमंत्री ने काम किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता।’
खट्टर सरकार को डूबकर मर जाना चाहिए : सुरजेवाला
फिलहाल डीएसपी की हत्या मामले में विपक्ष हरियाणा सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘हरियाणा में खनन माफिया का गठजोड़ सीधे-सीधे सरकार से है। खट्टर सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। हमारी मांग है कि डीएसपी की दर्दनाक हत्या की जांच पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या फिर सिटिंग जज से करवाई जाए।’