भुवनेश्वर, 3 अप्रैल। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरमनप्रीत सिंह ने लगातार दूसरे दिन शानदार खेल दिखाया और उनकी हैट्रिक की मदद से भारत ने रविवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए एफआईएच प्रो. लीग के राउंड रॉबिन लीग मैच में इंग्लैंड को 4-3 से शिकस्त दे दी।
24 घंटे पहले इसी टीम को निर्धारित समय तक 3-3 की बराबरी के बाद शूटआउट में 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम इस जीत के बाद नौ टीमों की अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है। उसके 10 मैचों में 21 अंक हो गए हैं। इनमें शनिवार के मैच से अर्जित एक बोनस अंक भी शामिल है। हालांकि अन्य टीमों के मुकाबले ज्यादा मैच खेले हैं। जर्मनी (आठ मैचों में 17 अंक) और नीदरलैंड्स (छह मैचों में 16 अंक) क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
भारत ने 10 पेनाल्टी कॉर्नर में 4 भुनाए
मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों ने ठोस खेल दिखाया। हालांकि इंग्लैंड ने ज्यादा समय तक गेंद पर कब्जा बरकरार रखा, लेकिन भारत अंत में अपना दुर्ग बचाने में कामयाब रहा। दिलचस्प तो यह है कि भारत ने मैच में 10 पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए और उनमे चार भुनाकर जीत अपने नाम की।
हरमनप्रीत ने अंतरराष्ट्रीय गोलों का सैकड़ा पूरा किया
इंग्लैंड ने शुरुआत में ही लिएम सैनफर्ड के शॉर्ट कॉर्नर गोल से अग्रता ले ली। लेकिन मनप्रीत सिंह ने 2019 के बाद से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल करते हुए भारत को बराबरी दिला दी। दूसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने अपना 100वें अंतरराष्ट्रीय गोल से भारत को अग्रता दिलाई और मध्यांतर से पहले उन्होंने दूसरा गोल भी ठोक दिया।
Stills from the yet another remarkable win tonight, 3rd April, against England at FIH Hockey Pro League 2021/2022, being held in Kalinga Stadium, Bhubaneswar!#IndiaKaGame #HockeyIndia #FIHProLeague #HockeyAtItsBest @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports pic.twitter.com/DCjb9ZFpxM
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 3, 2022
इंग्लैंड ने तीसरे क्वार्टर में सैम वार्ड की ड्रैग फ्लिक से दूसरा गोल किया तो हरमनप्रीत ने हैट्रिक से भारत को 4-2 से आगे कर दिया। सैम वार्ड ने तीसरा क्वार्टर खत्म होने के तनिक पहले अपना दूसरा गोल किया। लेकिन 15 मिनट के चौथे क्वार्टर में भारत अपना दुर्ग बचाने के साथ तीन अंक बटोरने में सफल रहा।
भारत की अब 14-15 अप्रैल को जर्मनी से मुलाकात होगी। उसके पहले भारतीय महिलाएं नीदरलैंड्स से आठ व नौ अप्रैल को भिड़ेंगी।