1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC महिला टी20 विश्व कप : हरमनप्रीत का अर्धशतकीय प्रयास नाकाम, ऑस्ट्रेलिया रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में
ICC महिला टी20 विश्व कप : हरमनप्रीत का अर्धशतकीय प्रयास नाकाम, ऑस्ट्रेलिया रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में

ICC महिला टी20 विश्व कप : हरमनप्रीत का अर्धशतकीय प्रयास नाकाम, ऑस्ट्रेलिया रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में

0
Social Share

शारजाह, 13 अक्टूबर। इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मौके की नजाकत समझते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक (नाबाद 54 रन, 47 गेंद, छह चौके) ठोका, लेकिन उनकी कोशिश अंततः अर्थहीन बनकर रह गई और गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां ICC महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक ग्रुप ए मैच में नौ रनों की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत की नॉकआउट में प्रवेश की उम्मीदें अब दूसरी टीमों के हवाले

छह बार की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लीग चरण में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ ग्रुप में जहां सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया वहीं आज तक पहले खिताब की तलाश में भटक रहे भारत की नॉकआउट में प्रवेश की उम्मीदें अब दूसरी टीमों के हवाले हो गई हैं। फिलहाल हरमनप्रीत एंड कम्पनी सभी चार मैच खेलकर दो जीत से चार अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच से होगा दूसरे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला

दूसरे शब्दों में कहें तो भारत के भाग्य का फैसला अब सोमवार को न्यूजीलैंड (तीन मैचों में चार अंक) व पाकिस्तान (तीन मैचों में दो अंक) के बीच खेले जाने वाले ग्रुप के अंतिम मुकाबले से होगा। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए सिर्फ जीत की दरकार है। लेकिन यदि पाकिस्तान जीता तो भारत, पाकिस्तान व न्यूजीलैंड में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम अंतिम चार में पहुंचेगी।

कड़ी चुनौती देने के बावजूद 9 रनों से हार गईं भारतीय महिलाएं

खैर, मुकाबले की बात करें तो 14,946 दर्शकों से खचाखच भरे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में हरमनप्रीत व दीप्ति शर्मा (29 रन, 25 गेंद, तीन चौके) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 63 रनों की साझेदारी के बावजूद भारतीय टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 142 रनों तक ही जाकर ठिठक गई।

तेज रन बनाने के प्रयास में भारत ने 31 रनों के भीतर गंवाए 6 विकेट

भारतीय पारी की बात करें तो सातवें ओवर में 47 पर तीन विकेट खोने के बाद हरमनप्रीत व दीप्ति ने अर्धशतकीय भागीदारी से उम्मीद जगाई। लेकिन अंतिम क्षणों में लक्ष्य हासिल करने के प्रयास में 31 रनों के भीतर छह विकेट गिर गए और हरमनप्रीत मन मसोस कर रह गईं।

वस्तुतः एनाबेल सदरलैंड अंतिम ओवर लेकर उतरीं तो 5-138 के स्कोर पर भारत जीत से 14 रन दूर था। लेकिन पहली गेंद पर सिंगल लेने वाली हरमनप्रीत दूसरे छोर पर जाकर फंस गई और सामने वाले छोर पर चार बल्लेबाज सिर्फ तीन रनों की वृद्धि कर लौट गईं।

हरमनप्रीत व दीप्ति के बीच अर्धशतकीय साझेदारी अर्थहीन

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने पॉवरप्ले में शेफाली वर्मा (20 रन) और पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पचासा जड़ने वालीं स्मृति मंधाना (छह रन) के रूप में दो विकेट गंवा दिए थे। जेमिमा रोड्रिग्स (16 रन, 12 गेंद, तीन चौके) भी सातवें ओवर में आउट हो गईं। इसके बाद हरमनप्रीत व दीप्ति ने अर्धशतकीय भागीदारी से उम्मीद जगाई, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीयों को मायूस कर दिया। एनाबेल सदरलैंड (2-22) और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सोफी मोलिनू (2-32) ने आपस में चार विकेट बांटे।

ग्रेस हैरिस व मैक्ग्रा के बीच 62 रनों की भागीदारी

इससे पहले रेणुका सिंह (2-24) ने तीसरे ओवर में 17 के योग पर दो बल्लेबाजों को लौटाकर ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब कर दी। लेकिन सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (40 रन, 41 गेंद, पांच चौके) ने कार्यवाहक कप्तान तहलिया मैक्ग्रा (32 रन, 26 गेंद, चार चौके) संग 62 रनों की भागीदारी कर दल की गाड़ी पटरी पर लौटा दी।

स्कोर कार्ड

इन दोनों के अलावा एलिस पेरी (32 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने भी उपयोगी अंशदान किया। भारत के लिए रेणुका के अलावा दीप्ति शर्मा ने भी दो विकेट झटके जबकि पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली।

भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए एस सजना की जगह पूजा वस्त्राकर को शामिल किया। लेकिन मैच शुरू होने से ठीक पहले भारत को एक और बदलाव करना पड़ा क्योंकि अभ्यास के दौरान आशा शोभना चोटिल हो गईं, जिससे ऑस्ट्रेलिया से अनुमति के बाद राधा यादव को अंतिम एकादश में जगह मिली। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण इस मैच में नहीं खेली। टीम ने दो बदलाव करते हुए ग्रेस हैरिस और डार्सी ब्राउन को अंतिम एकादश में जगह दी।

ग्रुप बी में इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत

उधर ग्रुप बी इंग्लैंड ने अपना अजेय क्रम जारी रखा और 60 गेंदों के रहते स्कॉटलैंड को 10 विकेट से रौंदते हुए लगातार तीसरी जीत हासिल की। स्कॉटलैंड के 6-109 के जवाब में इंग्लिश टीम ने 10 ओवरों में ही बिना क्षति 113 रन बना लिए।

इंग्लैंड ने तीन मैचों अधिकतम छह अंक लेकर ग्रुप में सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया है। गत उपजेता दक्षिण अफ्रीका ने अपने चारों मैच खेलकर तीन जीत से छह अंक बटोरे हैं। वेस्टइंडीज तीन मैचों से चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश (चार मैचों में दो अंक) व चार मैचों में खाता नहीं खोल सके स्कॉटलैंड की टीमें बाहर हो गईं। अब वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड मैच से ग्रुप की शीर्ष दो टीमों एवं सेमीफाइनलिस्ट का फैसला होगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code