हार्दिक व पंत ने कीर्तिमानों की झड़ी के बीच भारत को दिलाई एक दिनी सीरीज, अंतिम मैच में इंग्लैंड 5 विकेट से परास्त
मैनचेस्टर, 17 जुलाई। हरनफनमौला हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने यहां ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर रविवार को कीर्तिमानों की झड़ी के बीच इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 47 गेंदों के शेष रहते पांच विकेट की आसान जीत दिलाई। इसके साथ ही भारत ने टी20 सीरीज के बाद एक दिनी सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली।
A memorable #ENGvIND tour for #TeamIndia as we finish it on a winning note. 🙌 🙌 pic.twitter.com/cxPLXpoBvh
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
इंग्लिश टीम पहली बार किसी एक दिनी सिरीज के सभी मैचों में ऑलआउट हुई
उल्लेखनीय है कि भारत ने ओवल ग्राउंड पर पहले वनडे में इंग्लैंड को न्यूनतम स्कोर (भारत के खिलाफ) पर बिखेरने के बाद उसके खिलाफ पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की थी जबकि लार्ड्स में मेजबानों ने 100 रनों की जीत से बराबरी हासिल की थी। अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लिश टीम ने 45.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 259 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका था, जब टीम किसी एक दिनी सीरीज के सभी मैचों में ऑलआउट हुई। जवाब में टीम इंडिया ने 42.1 ओवरों में ही पांच विकेट पर 261 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली।
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🏆👏👏#TeamIndia | #ENGviND pic.twitter.com/8SETL5xAhh
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
‘प्लेयर ऑफ द सीरीज‘ हार्दिक पांड्या के नाम अनूठा डबल
भारत की इस जानदार जीत के हीरो वाकई हार्दिक पांड्या और पंत ही रहे। ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पांड्या ने पहले अपने एक दिनी करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 24 रन पर चार विकेट झटके और फिर फिर 71 रनों (55 गेंद, 10 चौके) की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही वह भारत के ऐसे पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिसने क्रिकेट के तीनें प्रारूप में चार विकेट और अर्धशतक का अनूठा डबल पूरा किया।
6⃣ Wickets 💥
1⃣0⃣0⃣ Runs 💪For his solid all-round performance, @hardikpandya7 bags the Player of the Series award. 👍 👍 #TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/iOY9pLPeIG
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
‘प्लेयर ऑफ द मैच‘ पंत ने जड़ा पहला वनडे शतक
वहीं ऋषभ पंत ने एक दिनी करिअर में पहला शतक (नाबाद 125 रन, 113 गेंद, दो छक्के, 16 चौके) बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार अपने नाम किया। पंत की पारी इसलिए भी उल्लेखनीय रही कि उन्होंने उस वक्त कमान संभाली, जब रीस टॉप्ली (3-35) के सामने नौवें ओवर में 38 पर तीन शीर्ष बल्लेबाजों को खोकर भारत संघर्षरत था। इसके बाद 17वें ओवर में 72 के योग सूर्यकुमार यादव (16) लौटे तो पंत ने हार्दिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की भागीदारी से भारत को जीत की राह पकड़ दी।
A well-deserved century from @RishabhPant17 to take #TeamIndia over the line as he bags the Player of the Match award in the series decider. 👏👏
We finish the ODI series 2⃣-1⃣ 🙌
Scorecard 👉 https://t.co/radUqNsmcz pic.twitter.com/gPQ3povnrz
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
एक दिनी में शतक जड़ने वाले पंत तीसरे भारतीय कीपर
हालांकि हार्दिक अंत तक विकेट पर नहीं टिक सके। लेकिन पंत शतक जड़ने के बाद अचानक आक्रामक हो उठे। रवींद्र जडेजा (नाबाद सात रन) के साथ अटूट 56 रनों की साझेदारी के बीच उन्होंने 42वें ओवर डेविड विली पर लगातार पांच चौके जड़े और अंतिम ओवर में सिंगल लेने के बाद अगले ओवर में रूट की पहली ही गेंद पर चौके से जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। इसी क्रम में पंत एक दिनी में शतक जड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद तीसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए।
Brilliant run chase and a great series win. 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/Mcu2KSxct6
— Virat Kohli (@imVkohli) July 17, 2022
अंग्रेज कप्तान जोस बटलर मेजबान दल के सर्वोच्च स्कोरर
इससे पहले इंग्लैंड की पारी में कप्तान जोस बटलर सर्वोच्च स्कोरर (60 रन, 80 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) रहे। उनके अलावा ओपनर जेसन रॉय (41 रन, 231 गेंद, सात चौके), मोईन अली (34 रन, 44 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व क्रेग ओवर्टन (32 रन, 33 गेंद, एक छक्का, एक चौका) 30 के ऊपर जा सके।
Congratulations to #TeamIndia on winning the ODI series. Keep up the good work and continue this form. Special mention to @RishabhPant17 and @hardikpandya7 for a wonderful performance.
#ENGvIND pic.twitter.com/TTaHwyGhzT— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 17, 2022
लेकिन पारी के पहले हिस्से में गुजराती आलराउंडर पांड्या ने अपनी शानदार गेंदबाजी से दबदबा बनाया और टी20 विश्व कप के लिए प्रतिद्वंद्वी टीम को कड़ी चेतावनी भी दी। उनके अलावा लेगब्रेक गुगली गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 60 रन देकर तीन विकेट लिए। चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे मोहम्मद सिराज ने दो विकेट के लिए 66 रन खर्च किए। फिलहाल उन्होंने पारी के अपने पहले ही ओवर में 12 के स्कोर पर दो मजबूत शक्तिशाली बल्लेबाजों – जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को खाता खोले बिना चलताकर अंग्रेज खेमे को एकबारगी सकते में ला दिया था।