वैभव गहलोत के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज होने पर जबाव दें मुख्यमंत्री : गुलाब कटारिया
जयपुर, 20 मार्च। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद्र कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके पुत्र वैभव गहलोत के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला दर्ज होने पर जवाब देने की मांग की है। कटारिया ने अपने एक वीडियो में सवाल किया कि महाराष्ट्र के नासिक मे दर्ज प्रकरण में आरोप यह लगा है कि वैभव गहलोत सहित अन्य लोगों ने राजस्थान में ई- टायलेट बनाने का टेंडर दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के नासिक में साठगांठ करने की कोशिश की।
गुलाब कटारिया ने कहा कि इस पूरे मामले में छह करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं अदालत के आदेश के बाद वैभव गहलोत सहित 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के सवाल का गहलोत से खुलासा करने की मांग की है। कटारिया ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर नासिक के गंगापुर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने भी पूछा सवाल
इधर घोटाले में सीएम अशोक गहलोत के बेटे का नाम सामने आने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर निशाना साधा है। पूनिया ने अपने ट्वीट में सीएम गहलोत को घेरते हुए लिखा है, ‘मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र का नाम इन मराठी खबरों में सुनाई दे रहा है, माननीय मुख्यमंत्री जी को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। राजस्थान की जनता सिर्फ़ सच्चाई जानना चाह रही है।’ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया की ओर से किए गए इस ट्वीट के बाद यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी पार्टी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।