आईपीएल 2023 : गुजरात टाइटंस ने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को दबोच कर रख दिया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा
अहमदाबाद, 25 अप्रैल। मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने मंगलवार की रात घरेलू दर्शकों के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्ले के बाद गेंद से जानदार प्रदर्शन किया और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 55 रनों की बड़ी जीत से पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस को दबोच कर रख दिया।
Back-to-back victories for @gujarat_titans 👏🏻👏🏻#GT complete a 55-run win over #MI to jump to number 2️⃣ on the Points Table 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/PXDi4zeBoD#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/wUeFmsDNbo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
गिल, मिलर व मनोहर ने टाइटंस को दिया विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (56 रन, 34 गेंद, एक छक्का, सात चौके), डेविड मिलर (46 रन, 22 गेंद, चार छक्के, दो चौके) व अभिनव मनोहर (42 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के ताबड़तोड़ प्रहारों से छह विकेट पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबइया टीम नौ विकेट पर 152 रनों तक ही पहुंच सकी।
2017 के बाद से मुंबई की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार
देखा जाए तो 2017 के बाद से मुंबई की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार है। उसकी यह सात मैचों में चौथी हार थी और रोहित की टीम अब छह अंक लेकर सातवें स्थान पर है। वहीं पंड्या एंड कम्पनी सात मैचों में पांचवीं जीत के सहारे चेन्नई सुपर किंग्स के बराबर 10 अंक बटोर लिए हैं। हालांकि कमजोर नेट रन रेट के चलते वह दूसरे स्थान पर है।
Double strike, double the happiness 😃
When @rashidkhan_19 dismissed Ishan Kishan & Tilak Varma in the same over 🙌🏻
WATCH 🎥🔽 #TATAIPL | #GTvMIhttps://t.co/1PYmJxgyNW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
नूर अहमद, राशिद खान व मोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को समेटा
मुकाबले की बात करें तो भारी भरकम स्कोर के सामने मुंबई इंडियंस को समेटने में दो अफगानी स्पिनरों – नूर अहमद (3-37) व राशिद खान (2-27) व पेसर मोहित शर्मा (2-38) ने अहम भूमिका निभाई। मुंबई के लिए नेहल वढेरा (40 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 33 रनों (26 गेंद, तीन छक्के) की पारी खेली। इन दोनों के बाद 20 का स्कोर पार करने वाले तीसरे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (23 रन, 12 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) रहे।
Cameron Green ✅
Tim David ✅Further trouble for Mumbai Indians as Noor Ahmad scalps two wickets in an over 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/PXDi4zeBoD#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/p9sJhipW1X
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
वस्तुतः राशिद खान ने आठवें ओवर में ईशान किशन (13) व तिलक वर्मा (2) और फिर नूर अहमद ने 11वें ओवर में कैमरन ग्रीन व टिम डेविड (0) को निबटाकर मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी। उसके बाद सूर्या, वढेरा और पीयूष चावला (18 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की कोशिशें बेकार रहीं।
इसके पहले गुजरात की शुरुआत खराब रही, जब ऋद्धिमान साहा (4) तीसरे ओवर में अर्जुन का शिकार बन गए। हालांकि शुभमन ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए कप्तान हार्दिक पंड्या (13) और विजय शंकर (19) संग मिलकर स्कोर 91 तक पहुंचा दिया।
For his cracking 42 off just 21 deliveries in the first innings, Abhinav Manohar receives the Player of the Match award 👏🏻👏🏻 @gujarat_titans complete a 55-run win over #MI 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/PXDi4zeBoD#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/UqvluOyFVS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
मिलर व मनोहर ने 29 गेंदों पर ठोके 71 रन
फिर मिलर और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिनव मनोहर ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 29 गेंदों पर 71 रनों की भागीदारी कर दी। अंत में मिलर ने छठे विकेट के राहुल तेवतिया (नाबाद 20 रन, पांच गेंद, तीन छक्के) के साथ 10 गेंदों पर 33 रन ठोककर दल को 200 के पार पहुंचा दिया।
बुधवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।