
आईपीएल 2023 : गुजरात टाइटंस ने केकेआर से चुकाया हिसाब, सात विकेट की जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर
कोलकाता, 29 अप्रैल। विजय शंकर (नाबाद 51 रन, 24 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) व डेविड मिलर (नाबाद 32 रन, 18 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की मैच जिताऊ भागीदारी से गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शनिवार को यहां मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 13 गेंदों के शेष रहते सात विकेट की प्रभावशाली जीत हासिल की और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में खुद को एक बार फिर पहले स्थान पर ला खड़ा किया।
A
of the Table victory in Kolkata for the @gujarat_titans
They ace the chase yet again to register their fourth away win in a row
Scorecard
https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/sR5TSGeJ94
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
गुरबाज का तूफानी अर्धशतक केकेआर के काम न आ सका
ईडन गॉर्डन्स में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य केकेआर ने ओपनर रहमानउल्लाह गुरबाज के तूफानी अर्धशतक (81 रन, 39 गेंद, सात छक्के, पांच चौके) के बीच सात विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवरों में तीन विकेट पर ही 180 रन बना लिए और बीते नौ अप्रैल को घरेलू मैदान पर इसी टीम के हाथों मिली पराजय का हिसाब भी चुकता कर लिया। उस मैच में रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ते हुए गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली थी। खास बात तो यह है कि गुजरात ने अवे मैचों में लगातार चौथी जीत हासिल की है।
From the first match of today's double-header, it was Josh Little who received the Player of the Match award for his match-winning spell
@gujarat_titans sealed a 7-wicket win in Kolkata
Scorecard
https://t.co/SZJorCvgb8 #TATAIPL | #KKRvGT pic.twitter.com/6AT0Lv90g1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
विजय शंकर व मिलर ने 39 गेंदों पर 87 रन ठोककर गुजरात की जीत पक्की की
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने गुजरात टाइटंस की शुरुआत ठीक रही, जब ओपनर ऋद्धिमान साहा (10) के साथ 25 गेंदों पर 41 रन जोड़ने वाले शुभमन गिल (49 रन, 35 गेंद, आठ चौके) व कप्तान हार्दिक पंड्या (26 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के बीच 39 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी हो गई। हार्दिक व शुभमन दो रनों के अंदर लौटे (3-93) तो विजय शंकर व डेविड मिलर ने 39 गेंदों पर ही 87 रनों की अटूट विद्युतीय भागीदारी कर दल को आसान जीत दिला दी।
runs
balls
fours
sixes@RGurbaz_21 set the stage on
with his explosive knock
Relive his innings here
#TATAIPL | #KKRvGT https://t.co/y9KCDZGqd0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
इसके पूर्व केकेआर की पारी में रहमानुल्लाह गुरजाब ने एक छोर मजबूती से संभाला। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। मो. शमी (3-33) दो शुरुआती झटके दिए तो 11वें ओवर में आयरिश मीडियम पेसर जोशुआ लिटी (2-25) ने वेंकटेश अय्यर (11) व कप्तान नीतीश राणा (4) के रूप में दो बड़े झटके दिए। 16वें ओवर में 135 के योग पर रहमानुल्लाह के लौटने के बाद आंद्रे रसेल (34 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व रिंकू सिंह (19 रन, 20 गेंद, एक छक्का) ने स्कोर 180 के निकट पहुंचाया। मो. शमी व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जोशुआ के अलावा नूर अहमद ने भी दो विकेट लिए।
गुजरात टाइटंस ने आठ मैचों में छठी जीत से अब सबसे ज्यादा 12 अंक बटोर लिए हैं और एक झटके में राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंचट्स व चेन्नई सुपर किंग्स (सभी 10-10 अंक) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं केकेआर की टीम नौ मैचों में छठी हार के बाद सिर्फ छह अंक बटोर सकी है और अंक तालिका में सातवें स्थान पर पिछड़ी हुई है।
रविवार के मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (चेन्नई, अपराह्न 3.30 बजे), मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।