गुजरात 28 अत्याधुनिक मोबाइल फॉरेंसिक लैब वैन से सुसज्जित, सीएम भूपेंद्र पटेल व गृह राज्य मंत्री संघवी ने दिखाई हरी झंडी
गांधीनगर, 11 सितम्बर। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने गुरुवार को फॉरेंसिक साइंस डायरेक्टोरेट मैदान से 28 अत्याधुनिक मोबाइल फॉरेंसिक लैब वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल राज्य में अपराध जांच को और तेज, आधुनिक और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

ये सभी वैन गुजरात के 33 जिलों में तैनात की जाएंगी
ये सभी वैन गुजरात के 33 जिलों में तैनात की जाएंगी, ताकि किसी भी अपराध स्थल पर तुरंत वैज्ञानिक जांच शुरू की जा सके। हर्ष संघवी ने कहा कि यह दिन गुजरात पुलिस और फॉरेंसिक विज्ञान विभाग के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने बताया कि 28 मोबाइल फॉरेंसिक लैब्स में से 18 गुजरात सरकार ने खरीदी हैं और 10 लैब्स केंद्र सरकार से मिली हैं।
રાજ્યમાં કોઈ ક્રાઈમનો બનાવ બને, કે અકસ્માત થાય તેવા કિસ્સાઓમાં વૈજ્ઞાનિક ઢબે પ્રાથમિક તપાસ કરીને પુરાવા એકત્ર કરવામાં આવતા હોય છે. આ માટે સાયન્ટિફિક ઓફિસર સાથેની મોબાઈલ ફોરેન્સિક વાન ઘણી મહત્ત્વની સાબિત થાય છે.
રાજ્યના વિવિધ જિલ્લાઓ માટેની આવી 28 ફોરેન્સિક વાનને આજે ગાંધીનગર… pic.twitter.com/LUQFd9sq4H
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) September 11, 2025
हर जिले में मोबाइल फॉरेंसिक सुविधा से लैस देश का पहला राज्य बना
संघवी ने कहा कि गुजरात देश का पहला राज्य है, जहां हर जिले में मोबाइल फॉरेंसिक सुविधा उपलब्ध होगी। अब अपराध स्थल पर ही सबूत इकट्ठा करने, उनका विश्लेषण करने और जांच की प्रारंभिक प्रक्रिया तुरंत शुरू की जा सकेगी। इससे अपराधों की तेज और सटीक जांच संभव होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हर्ष संघवी ने लिखा, ‘गुजरात की सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने की दिशा में बड़ा कदम। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गांधीनगर स्थित न्याय निदेशक कार्यालय में मोबाइल फॉरेंसिक वैन के उद्घाटन पर विशेषज्ञों के साथ मौजूद रहे। यह वैन अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस हैं और अपराध स्थल पर जांच में बड़ी मदद करेंगी।’ उन्होंने आगे कहा कि ये वैन डेटा फॉरेंसिक को भी मज़बूत बनाएंगी और अपराध जांच की प्रक्रिया में नई क्रांति लाएंगी।
