1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : बारिश की बाधा के बीच GT फिर शीर्ष पर पहुंचा, MI की लगातार 6 मैचों में जीत का सिलसिला टूटा  
आईपीएल-18 : बारिश की बाधा के बीच GT फिर शीर्ष पर पहुंचा, MI की लगातार 6 मैचों में जीत का सिलसिला टूटा  

आईपीएल-18 : बारिश की बाधा के बीच GT फिर शीर्ष पर पहुंचा, MI की लगातार 6 मैचों में जीत का सिलसिला टूटा  

0
Social Share

मुंबई, 6 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) के निर्णायक दौर में प्रवेश के साथ ही शीर्ष टीमों की कश्मकश भी तेज हो चुकी है। इस कड़ी में मंगलवार की रात यहां अंतिम क्षणों की बारिश से उत्पन्न तनिक बाधा के बीच गुजरात टाइटंस ने डीएल पद्धति के सहारे तीन विकेट की रोमांचक जीत हासिल की और अंक तालिका में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। वहीं पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस का लगातार छह मैचों में जीत का सिलसिला टूटा और मौजूदा सत्र में पड़ोसी फ्रेंचाइजी के हाथों दूसरी हार के चलते वह एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर चला गया।

जैक्स, सूर्या व बोच के प्रयासों से 155 रनों तक पहुंची थी मुंबइया टीम

वानखेड़ स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य MI टीम विल जैक्स (53 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके), सूर्यकुमार यादव (35 रन, 24 गेंद, पांच चौके) व कोर्बिन बोच (27 रन, 22 गेंद, दो छक्के, एक चौका) की कोशिशों के बावजूद विपक्षी गेंदबाजों की कसावट के सामने आठ विकेट पर 155 रनों तक ही पहुंच सकी।

जीटी को अंतिम 12 गेंदों पर 24 रनों की दरकार थी

जवाब में कप्तान शुभमन गिल (43 रन, 46 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की कोशिशों से गुजरात टाइटंस ने बारिश की एक बाधा के बीच 18 ओवरों में छह विकेट पर 132 रन बनाए थे, तभी बारिश फिर आ धमकी। उस समय मेहमान दल को 12 गेंदों पर 24 रनों की दरकार थी।

बारिश के चलते एक ओवर की कटौती करनी पड़ी

लगभग 40 मिनट बाद खेल आगे बढ़ने की नौबत आई तो मैच में एक ओवर की कटौती यानी ओवरों की संख्या घटाकर 19 करनी पड़ी। अब डीएल पद्धि के हिसाब से GT को एक ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। लेकिन 19वां ओवर लेकर आए दीपक चहर (1-32) उतने रनों का बचाव नहीं कर सके और मेहमानों ने सात विकेट पर 147 बनाकर मुंबई इंडियंस को मायूस कर दिया।

दीपक चहर के अंतिम ओवर का रोमांच

दरअसल, चहर ने 19वां ओवर शुरू किया तो क्रीज पर राहुल तेवतिया (नाबाद 11 रन, आठ गेंद, एक चौका) व गेराल्ड कोट्जी (12 रन, छह गेंद, एक छक्का, एक चौका) थे। तेवतिया ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा और फिर सिंगल से छोर बदल दिया। तीसरी गेंद पर कोट्जी ने छक्का जड़ा तो चहर की अगली गेंद नो बॉल पड़ गई, जिसपर कोट्जी ने एक सिंगल भी चुरा दिया। चौथी गेंद पर तेवतिया सिंगल ले सके तो पांचवीं गेंद पर कोट्जी आउट हो गए। फिलहाल अंतिम गेंद पर अरशद खान ने सिंगल लेकर गुजरात टाइटंस खेमे को खुशियों से भर दिया।

शुभमन व बटलर के बीच 72 रनों की भागीदारी

टाइटंस की पारी देखें तो साई सुदर्शन (पांच रन) दूसरे ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट (2-22) के शिकार हो गए। इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शुभमन, जिन्होंने विपक्षी पारी के दौरान तीन कैच भी पकड़े थे, जोस बटलर (30 रन, 27 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व शेरफेन रदरफर्ड (28 रन, 15 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की मदद से एक समय स्कोर 15वें ओवर में दो विकेट पर ही 113 रनों तक जा पहुंचा था और तब जीत आसान नजर आ रही थी। इस दौरान शुभमन के साथ 63 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी के बाद बटलर लौटे थे जबकि गिल के साथ रदरफर्ड क्रीज पर थे।

13 रनों की वृदधि पर गिल व रदरफर्ड सहित 4 बल्लेबाज लौट गए

लेकिन तभी 13 रनों की वृद्धि पर लगातार चार ओवरों में चार बल्लेबाज लौट गए। जसप्रीत बुमराह (2-19) ने गिल को लौटाने के बाद एम शाहरूख खान (छह रन) को चलता किया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच रदरफर्ड को बोल्ट पगबाधा कर चुके थे।

स्कोर कार्ड

वहीं मोहाली के युवा वामहस्त मीडियम पेसर अश्वनी कुमार (2-28) ने, जिन्होंने बटलर को आउट कर दूसरे विकेट की बड़ी भागीदारी तोड़ी थी, 18वें ओवर में बारिश की बूंदों के बीच राशिद खान (दो रन) को पगबाधा कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया (6-126)। ओवर की बची चार गेंदों पर कोट्जी के चौके सहित छह रन बने, तभी खेल रोकना पड़ा। लेकिन जब दोबारा सिर्फ एक ओवर के लिए खेल शुरू हुआ तो गुजरात की टीम विजयी मुस्कान लिए लौटी।

विल जैक्स व सूर्यकुमार के बीच 71 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व मुंबई इंडियंस के दोनों ओपनर – रयान रिकेल्टन (दो रन) व रोहित शर्मा (सात रन, एक चौका) चौथे ओवर तक 26 रनों के भीतर लौट गए। हालांकि विल जैक्स व सूर्या के बीच सिर्फ 43 गेंदों पर 71 रनों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली। लेकिन इसके बाद साई किशोर (2-34) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने 26 रनों की वृद्धि पर पांच बल्लेबाज लौट गए (7-123)। अंत में बोच व चहर (नाबाद आठ रन) ने टीम को 150 के पार पहुंचाया और यह स्कोर अंत में टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ।

बुधवार का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code