हॉकी विश्व कप : जर्मनी ने पूरी की क्वार्टर फाइनल लाइनअप, कोरिया के हाथों शूटआउट में पिटा अर्जेंटीना
भुवनेश्वर, 23 जनवरी। एफआईएच विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज जर्मनी और एशियाई देश कोरिया ने सोमवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में अंतिम दो क्रॉसओवर मुकाबले जीतकर हॉकी विश्व कप की क्वार्टर फाइनल लाइनअप पूरी कर ली।
जर्मनी ने 12वीं रैंकिंग के फ्रांस को जहां 5-1 से परास्त किया वहीं 10वें क्रम को कोरिया ने विश्व रैंकिंग में स्वयं से तीन स्थान ऊपर अर्जेंटीना को न सिर्फ निर्धारित समय में 5-5 की बराबरी पर रोका वरन शूटआउट में 3-2 की स्तब्धकारी जीत से लैटिन अमेरिकी दिग्गज को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Korea secures a dramatic victory against Argentina by winning on penalty shootouts. They go through to the quarterfinals of #HWC2023
🇦🇷 ARG 5:5 KOR 🇰🇷 (SO 2-3) pic.twitter.com/NFbbR2AOnG
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 23, 2023
क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड बनाम जर्मनी और नीदरलैंड्स बनाम कोरिया
जर्मनी की अब बुधवार, 25 जनवरी को क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से टक्कर होगी जबकि उसी दिन नीदरलैंड्स के सामने कोरिया होगा। वहीं अर्जेंटीना और फ्रांस को नौवें से 16वें स्थान के वर्गीकरण मैच खेलने होंगे। इस क्रम में अर्जेंटीना की चिली और फ्रांस की वेल्स से 26 जनवरी को राउरकेला में टक्कर होगी।
We move another step closer to the finals of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela.
Here are the brackets for the knockout phase of the tournament.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HockeyWorldCup2023 #HWC2023 pic.twitter.com/LViAmp1iwz
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 23, 2023
पूल बी से 3 टीमें नॉकआउट दौर में पहुंचीं
देखा जाए तो पूल बी का प्रदर्शन सर्वाधिक प्रभावशाली रहा क्योंकि यहां से गत चैंपियन बेल्जियम के अलावा जर्मनी व कोरिया यानी तीन टीमों ने नॉकआउट दौर में प्रवेश किया। वहीं पूल ए से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया कट पार कर सका और दूसरे व तीसरे स्थान की टीमों – अर्जेंटीना व फ्रांस को बाहर होना पड़ा। उधर पूल सी (नीदरलैंड्स व न्यूजीलैंड) और पूल डी (इंग्लैंड व स्पेन) में पहले व तीसरे स्थान की टीमें आगे बढ़ीं जबकि दूसरे स्थान की टीमों क्रमशः मलेशिया और मेजबान भारत को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
Germany advanced to the quarter-finals of the FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela with a convincing victory.
🇩🇪GER 5-1 FRA🇫🇷#GERvFRA #HockeyIndia #IndiaKaGame #HockeyWorldCup2023 @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports @DHB_hockey @FF_Hockey pic.twitter.com/kyJTzE6OnM
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 23, 2023
फ्रांस के खिलाफ जर्मनी आधे समय तक 4-0 से आगे था
मुकाबले की बात करें तो फ्रांस के खिलाफ जर्मनी ने शुरुआत से ही वर्चस्व बना लिया। आधे समय तक 4-0 की बढ़त ले चुकी जर्मन टीम के लिए मार्को मिल्टकाउ, मिकलास वेलेन, मैट्स ग्रामबुच, मोर्टिज व पिलाट गोंजालो ने गोल किए। फ्रांस का इकलौता गोल फ्रैंकोइस गोएट ने अंतिम क्वार्टर में किया।
कोरिया बनाम अर्जेटीना मुकाबले में 10 गोल ठोके गए
उधर कोरिया बनाम अर्जेंटीना मुकाबले में जबर्दस्त कटाकटी देखने को मिली, जिसमें निर्धारित समय के दौरान कुल 10 गोल देखने को मिले और तीसरे क्वार्टर तक 3-4 से पिछड़ रहे कोरिया ने अंतिम क्वार्टर में दो गोल कर डच टीम को 5-5 की बराबरी पर रोका।
DRAMA at the Kalinga as Korea comes back again and again to win against Argentina. Here are some moments from the game.
🇦🇷 ARG 5-5 KOR 🇰🇷(SO 2:3)#ARGvsKOR #HockeyIndia #IndiaKaGame #HockeyWorldCup2023 #HWC2023 @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/nQNGIzRv17
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 23, 2023
आधे समय तक 3-2 से आगे रहे अर्जेंटीना के लिए निकोलस कीनन और टोरे निकोलस डेला ने दो-दो गोल किए जबकि जोंगह्युन जांग ने कोरिया की ओर से दो गोल किए। अंततः शूटआउट की लड़ाई में भाग्य ने कोरिया का साथ दिया।
मंगलवार के क्वार्टर फाइनल – ऑस्ट्रेलिया बनाम स्पेन, बेल्जियम बनाम न्यूजीलैंड।