कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट के टैंक से लीक होने लगा फ्यूल, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग
वाराणसी, 22 अक्टूबर। इंडिगो की कोलकाता-श्रीनगर जा रही फ्लाइट ‘6E-6961’ बुधवार को बड़े हादसे का शिकार होने से बची, जब हवा में फ्यूल टैंक में लीक के कारण विमान की वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
166 यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया
वाराणसी पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘विमान में सवार सभी 166 यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है और एयरपोर्ट पर सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है।’
वाराणसी पुलिस ने एक बयान में कहा, ’22 अक्टूबर को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6961, जो कोलकाता से श्रीनगर जा रही थी, उसमें फ्यूल लीकेज की शिकायत प्राप्त हुई। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम 16.10 बजे विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान में कुल 166 यात्री एवं क्रू मेंबर सवार थे। वैकल्पिक फ्लाइट का इंतजाम होने तक सभी यात्रियों को सकुशल विमान से उतारकर एराइवल एरिया में सुरक्षित बैठाया गया।’
मध्य हवा में ईंधन लीक का अलर्ट, पायलट की तत्परता से टला हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता से उड़ान भरने के बाद श्रीनगर के रास्ते में क्रूज ऊंचाई पर पहुंचते ही पायलट को ईंधन स्तर में उतार-चढ़ाव नजर आया। संदेह हुआ कि कहीं ईंधन लीक तो नहीं हो रहा। तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) वाराणसी से संपर्क साधा गया और प्राथमिकता लैंडिंग की अनुमति मांगी।
हवाई अड्डा निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि पायलट की सूचना पर रनवे को क्लीयर कर दिया गया। विमान सुरक्षित उतरा, लेकिन प्रारंभिक जांच में ईंधन लीक की पुष्टि नहीं हुई। अधिकारियों का मानना है कि यह सेंसर मालफंक्शन हो सकता है। सभी यात्री शांत रहे और लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में ही रुके रहे, जब तक मरम्मत पूरी नहीं हुई।
इंडिगो का बयान, सुरक्षा प्राथमिकता पर जोर
वहीं इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 22 अक्टूबर 2025 को कोलकाता से श्रीनगर जा रही हमारी उड़ान 6E 6961 को संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण वाराणसी हवाई अड्डे पर एहतियातन उतारना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा उपायों के तहत उड़ान को रोका गया है और आवश्यक जांच चल रही है। श्रीनगर की यात्रा जारी रखने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘इंडिगो में यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम अपने ग्राहकों के धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं क्योंकि हमारी टीमें किसी भी असुविधा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को रिफंड के विकल्प भी उपलब्ध कराए जाने की बात कही।’
