फ्रेंच ओपन टेनिस : करिअर की 19वीं ग्रैंड स्लैम उपाधि के साथ जोकोविच बने ओपन युग के इतिहास पुरुष
पेरिस, 14 जून। सर्बिया के कद्दावर टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पेशेवर करिअर में दूसरी बार फ्रेंच ओपन उपाधि जीतने साथ ओपन युग के इतिहास पुरुष बन गए हैं। विश्व रैंकिंग में एक नंबर पर काबिज जोकोविच ने रविवार की रात रोलां गैरों के लाल बजरीयुक्त सेंटर कोर्ट पर शुरुआती दो सेटों में पिछड़ने के बाद जबर्दस्त वापसी की और पांचवीं सीड यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को चार घंटे 11 मिनट के संघर्ष में 6-7 (6), 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर नए इतिहास का सृजन किया।
- कम से कम 2 बार चारों मेजर जीतने वाले ओपन युग के पहले खिलाड़ी
34 वर्षीय जोकोविच इसके साथ ही ओपन युग में पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने अपने पेशेवर करिअर में कम से कम दो बार चारों ग्रैंड स्लैम उपाधियां (ऑस्ट्रेलियई ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और अमेरिकी ओपन) जीती हों। हालांकि टेनिस इतिहास में यह उपलब्धि अर्जित करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी हैं। उनके पूर्व रॉय एमर्सन और रॉड लेवर ने दो या अधिक मौकों पर चारों ग्रैंड स्लैम उपाधियां जीती थीं।
- यह उपलब्धि मेरे लिए प्रेरणादायक और संतोषजनक
मॉस्केटेयर्स ट्रॉफी उठाने के बाद जोकोविच ने कहा, ‘बेशक, मैं रोमांचित हूं और मुझे इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है। खेल के इतिहास का हिस्सा, जिसे मैं अपने पूरे दिल से प्यार करता हूं, बनकर हमेशा कुछ ऐसा होता है, जो मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक और बहुत ही संतोषजनक होता है। मैं पिछले 48 घंटों में ऐसा परिदृश्य पाकर इससे अधिक खुश और संतुष्ट नहीं हो सकता।’
जोकोविच ने कहा, ‘यह शायद उन शीर्ष तीन सर्वकालिक उपलब्धियों और अनुभवों में शुमार है, जिनसे मेरा पेशेवर टेनिस करिअर के दौरान सामना हुआ। राफा के साथ कोर्ट पर साढ़े चार घंटे तक संघर्ष, फिर कल अभ्यास न करने के बाद वापसी, और आज उतनी ही रीचार्ज की गई बैटरी और ऊर्जा के साथ सिटसिपास के खिलाफ साढ़े चार घंटे की एक और लड़ाई।’
- 19वें मेजर खिताब के साथ अब सिर्फ फेडरर व नडाल से पीछे
गौरतलब है कि जोकोविच ने इसके पूर्व 2016 में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन उपाधि जीती थी। करिअर की 19वीं ग्रैंड स्लैम उपाधि जीतने के साथ ही जोकोविच अब सबसे ज्यादा मेजर जीतने वाले सर्वकालिक खिलाड़ियों की सूची में रोजर फेजडरर और राफेल नडाल (दोनों 20-20) के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
- महिला वर्ग में बारबरा क्रेइकोवा को दोहरी सफलता
उधर महिला एकल चैंपियन चेक गणराज्य की बारबरा क्रेइकोवा ने रविवार को दोहरी सफलता हासिल की और हमवतन कैटरिना सिनियाकोवा के साथ मिलकर युगल खिताब भी अपने नाम कर लिया।
दूसरी सीड चेक जोड़ी ने महिला युगल फाइनल में 14वीं सीड पोलैंड की इगा स्विटेक और अमेरिका की बेथनी मेटेक सैंड्स की जोड़ी को एक घंटा 14 मिनट में 6-4 6-2 से हराया।
बारबरा ने शनिवार को रूस की एनास्तासिया पावलिचेंकोवा को 6-1, 2-6, 6-4 से हराकर महिला एकल खिताब जीता था। इसके साथ ही बारबरा इतिहास में मात्र सातवीं ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने रोलां गैरों में एकल और युगल खिताब जीते हैं।