भारत-यूके के बीच मुक्त व्यापार समझौता पूरा, पीएम मोदी बोले – यह ऐतिहासिक उपलब्धि
नई दिल्ली, 6 मई। भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच एक बड़ा आर्थिक समझौता हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत और यूके ने एक महत्वाकांक्षी और परस्पर लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement – FTA) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। उन्होंने इसे ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ बताया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘मेरे मित्र प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बातचीत कर प्रसन्नता हुई। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, भारत और यूके ने एक महत्वाकांक्षी और परस्पर लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते के साथ-साथ दोहरी कराधान से बचाव संधि को सफलतापूर्वक पूरा किया है।’
Delighted to speak with my friend PM @Keir_Starmer. In a historic milestone, India and the UK have successfully concluded an ambitious and mutually beneficial Free Trade Agreement, along with a Double Contribution Convention. These landmark agreements will further deepen our…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2025
ब्रिटिश पीएम स्टार्मर को जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौते व्यापार, निवेश, नवाचार और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री स्टार्मर को जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया। दोनों नेताओं ने इस बात को दोहराया कि भारत और यूके के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध इस साझेदारी का प्रमुख आधार हैं।
दोनों देशों के बीच एफटीए की घोषणा दोहरी कराधान से बचाव संधि (Double Taxation Avoidance Convention) के साथ की गई, जो दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने में मदद करेगी। यह व्यापक एफटीए वस्त्र और सेवाओं के व्यापार को कवर करता है और इसके जरिए द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि, रोजगार के नए अवसर, जीवन स्तर में सुधार और वैश्विक सहयोग के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है। यह समझौता भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) को और मजबूती देगा, जो दोनों देशों के बीच विश्वास, समान हित और साझा दृष्टिकोण पर आधारित है।
