1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 मैच रद, लखनऊ में घने कोहरे के कारण टॉस तक नहीं हो सका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 मैच रद, लखनऊ में घने कोहरे के कारण टॉस तक नहीं हो सका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 मैच रद, लखनऊ में घने कोहरे के कारण टॉस तक नहीं हो सका

0
Social Share

लखनऊ, 17 दिसम्बर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को यहां प्रस्तावित चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच घने कोहरे के कारण रद करना पड़ा। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में घने कोहरे की परत के बीच दृश्यता इतना खराब हो गई कि टॉस तक की नौबत नहीं आई और लगभग ढाई घंटे के इंतजार के बाद मुकाबला रद कर दिया गया।

बीसीसीआई के कार्यक्रम पर उठने लगे सवाल

मैच रद होने के बाद सर्दियों के महीनों में उत्तरी भारत में मुकाबले कराने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यक्रम पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए नवम्बर और दिसम्बर के दौरान न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ, रांची, रायपुर, विशाखापत्तनम, कटक, अहमदाबाद, गुवाहाटी और कोलकाता को आयोजन स्थल के तौर पर चुना गया था। यह वह समय होता है, जब लखनऊ, न्यू चंडीगढ़ और धर्मशाला जैसे मेजबान शहरों में प्रदूषण का स्तर आमतौर पर सबसे खराब होता है।

लखनऊ में एक्यूआई भी 400 से ऊपर खतरनाक स्तर में रहा

वहीं लखनऊ में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी 400 से ऊपर खतरनाक स्तर में रहा, जिससे खिलाड़ियों के कल्याण के प्रति बीसीसीआई की प्रतिबद्धता पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मैच से पहले भारतीय टीम के वार्म-अप के दौरान प्रदूषण से बचने के लिए सर्जिकल मास्क पहने देखा गया।

ग्राउंड के छठे निरीक्षण के बाद रात 9.30 बजे रद किया गया मैच

शाम सात बजे शुरू होने वाला मैच आखिरकार छठे निरीक्षण के बाद रात साढ़े नौ बजे रद कर दिया गया। हालांकि यह एक औपचारिकता से ज्यादा कुछ नहीं था क्योंकि वहां मौजूद सभी लोग जानते थे कि रात बढ़ने के साथ दृश्यता और खराब होती जाएगी। खिलाड़ियों ने शाम साढे़ सात बजे तक अपना वार्म-अप सत्र खत्म कर दिया था और ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे। ठंड का सामना करते हुए रात नौ बजे तक दर्शकों की भीड़ भी कम होने लगी थी।

अहमदाबाद में 19 दिसम्बर को खेला जाना है पांचवां व अंतिम मैच

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के राजीव शुक्ला निरीक्षण के दौरान मैदान पर आए लेकिन मैच अधिकारियों से बात करने के बाद उनकी भावभंगिमा से निराशा साफ झलक रही थी। कोई रिजर्व दिन नहीं होने के कारण दोनों टीमें अब शुक्रवार, 19 दिसम्बर को होने वाले अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अहमदाबाद जाएंगी। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज अपने नाम करने के लिए भारत को जीत हासिल करनी ही होगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code