1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. पूर्व पेसर एस श्रीसंत फिर विवादों में घिरे, अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने लगाया 3 वर्ष का प्रतिबंध
पूर्व पेसर एस श्रीसंत फिर विवादों में घिरे, अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने लगाया 3 वर्ष का प्रतिबंध

पूर्व पेसर एस श्रीसंत फिर विवादों में घिरे, अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने लगाया 3 वर्ष का प्रतिबंध

0
Social Share

तिरुवनंतपुरम, 2 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक दशक पूर्व कथित स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में प्रतिबंध झेल चुके पूर्व भारतीय पेसर एस श्रीसंत एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने उनपर तीन वर्षों का प्रतिबंध लगा दिया है। यह काररवाई एसोसिएशन के खिलाफ झूठा और अपमानजनक बयान देने के आरोप में की गई।

राष्ट्रीय टीम में संजू सैमसन के चयन को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को घोषणा की कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इस वर्ष की शुरुआत में भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने के विवाद में एसोसिएशन के खिलाफ ‘झूठे और अपमानजनक बयान’ देने के आरोप में एस श्रीसंत को सभी क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है। केसीए ने एक बयान में कहा कि यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया।

IPL में कथित स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में झेल चुके हैं 7 वर्षों का प्रतिबंध

दिलचस्प यह है कि आईपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एस. श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन वर्ष 2020 में बोर्ड के लोकपाल ने उन पर लगा प्रतिबंध घटाकर सात वर्षों का कर दिया था।

श्रीसंत मौजूदा समय केरल क्रिकेट लीग फ्रेंचाइजी टीम कोल्लम एरीस टीम के सह-मालिक हैं। इससे पहले उनके विवादित बयान के सिलसिले में श्रीसंत, कोल्लम टीम, अलपुझा टीम लीड और अलपुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी। बयान में कहा गया, ‘फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दे दिया, लिहाजा उनके खिलाफ आगे कोई काररवाई नहीं की गई है। लेकिन बैठक में तय किया गया कि टीम प्रबंधन के सदस्यों की नियुक्ति के समय काफी एहतियात बरतने की सलाह दी जाएगी।’

बयान में यह भी कहा गया कि संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य के खिलाफ संजू सैमसन का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मुआवजे का दावा किया जाएगा।

केसीए ने दो बार के विश्व कप विजेता श्रीसंत को एक मलयालम टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान सैमसन और केसीए से जुड़ी टिप्पणियों के कारण नोटिस जारी की। केसीए ने बयान में स्पष्ट किया कि नोटिस सैमसन का समर्थन करने के लिए नहीं बल्कि केसीए के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां करने पर दी गई है।

श्रीसंत ने टीवी पर सैमसन के प्रति कथित तौर पर समर्थन जताते हुए केसीए पर आरोप लगाये थे। उन्होंने सैमसन और केरल के अन्य खिलाड़ियों का बचाव करने की भी बात कही थी। उन्होंने यह बयान विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम से सैमसन को बाहर करने को लेकर केसीए की आलोचना के बीच दिया था। समझा जाता है कि केसीए के इस फैसले से चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के सैमसन के चयन की संभावनाओं पर असर पड़ा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code