1. Home
  2. हिंदी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा होंगे विश्व बैंक के नए प्रमुख, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने किया नामित
मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा होंगे विश्व बैंक के नए प्रमुख, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने किया नामित

मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा होंगे विश्व बैंक के नए प्रमुख, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने किया नामित

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 फरवरी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को विश्व बैंक का प्रमुख नामित किया है। अजय बंगा को वैश्विक चुनौतियों के साथ ही क्लाइमेट चेंज की चुनौती पर काम करने का अच्छा अनुभव है।

खास बात यह है कि अजय बंगा भारत में जन्मे ऐसे पहले शख्स हैं, जिन्हें विश्व बैंक के मुखिया के तौर पर नामित किया गया है। अब तक डेविड मलपास वर्ल्ड बैंक के शीर्ष पद पर थे। पिछले हफ्ते डेविड मलपास ने चीफ के पद से इस्तीफे का एलान कर दिया था जबकि विश्व बैंक ने बुधवार को बताया था कि वह डेविड मलपास की जगह पर मई की शुरुआत में नए अध्यक्ष का चयन कर सकता है। विश्व बैंक 189 देशों का नेतृत्व करता है, जिसका उद्देश्य गरीबी को हटाना है।

बंगा के पास 30 वर्षों का अनुभव

फिलहाल 30 वर्षों से ज्यादा का कारोबारी अनुभव रखने वाले अजय बंगा प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं। है। मास्टर कार्ड में अलग-अलग जिम्मेदारी निभाने के बाद वह लंबे समय तक इसके सीईओ रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और Dow Inc. में भी काम किया है।

इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अजय ने सफल, वैश्विक कम्पनियों के निर्माण और प्रबंधन में तीन दशक से अधिक का समय बिताया है। ये वे कम्पनियां हैं, जो विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार सृजित करती हैं और निवेश लाती हैं। बाइडेन ने कहा कि बंगा के पास लोगों और व्यवस्था को प्रबंधित करने व परिणाम देने के लिए दुनियाभर के वैश्विक नेताओं के साथ साझेदारी करने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है।

बाइडेन ने बंगा को बताया सबसे उपयुक्त

अजय बंगा को नामित करते हुए बाइडेन ने कहा कि इस ऐतिहासिक और नाजुक क्षण में अजय वर्ल्ड बैंक की कमान संभालने के लिए सबसे उपयुक्त शख्स हैं। उन्होंने आगे कहा कि अजय बंगा के पास निजी और सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए क्लाइमेट चेंज समेत मौजूद दौरा की सभी चुनौतियों को संभालने की क्षमता है।

गरीबी घटाने में काम आएगा अनुभव

वहीं ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने कहा कि अजय बंगा का अनुभव बेहद गरीबी को घटाने के वर्ल्ड बैंक के मकसद को हासिल करने में बेहद मददगार साबित होगा। वह संपन्नता को साझा करने के प्रयास में भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इसके साथ ही वर्ल्ड बैंक की साख को सुधारने में भी बंगा महत्वपूर्ण रोल निभा सकते हैं। इसमें क्लाइमेट में हो रहे बदलावों के साथ ही प्रदूषण घटाने के महत्वकांक्षी लक्ष्य भी शामिल हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code