यूपी : पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, देवरिया जेल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
गोरखपुर, 7 जनवरी। धोखाधड़ी के एक मामले में देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात जेल के भीतर ही अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने उनका तत्काल देवरिया के देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार कराया और उन्हें गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
अनुमान लगाया जा रहा है कि अमिताभ ठाकुर को हार्ट अटैक आया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी इसी को ध्यान में रखते हुए उनका इलाज किया जा रहा है। गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रामकुमार जायसवाल ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्हें हार्ट अटैक आया है कि नहीं, यह देखा जा रहा है। चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।
गौरतलब है कि देवरिया में एसपी रहते ठाकुर के ऊपर जमीन खरीद में धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इसी सिससिले में पिछले माह 10 दिसम्बर को लखनऊ से दिल्ली जाते समय चलती ट्रेन से उन्हें शाहजहांपुर में गिरफ्तार किया गया था।
ठाकुर बार-बार अपनी सेहत और हत्या को लेकर जता रहे थे आशंका
जेल में रहते अमिताभ ठाकुर बार-बार अपनी सेहत और हत्या दोनों को लेकर आशंका जता रहे थे और अपनी रिहाई की मांग कर रहे थे। वह प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि चुनिंदा काररवाई करते हुए उन्हें निशाना बनाया गया है, लेकिन देवरिया में वह जिस मामले में जेल में बंद है वह जमीन से जुड़ा हुआ है।
देवरिया सीजेएम कोर्ट ने मंगलवार को ही खारिज की थी जमानत याचिका
इस बीच मंगलवार को ही देवरिया सीजेएम कोर्ट में उनके मामले की सुनवाई हुई, जिसमें सीजेएम न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उनके रिमांड पर फैसला आज आना है। सुनवाई के दौरान अमिताभ ठाकुर न्यायालय में मौजूद थे और वह अपने खिलाफ फैसले से बेहद नाखुश बताए जा रहे थे।
