पूर्व कप्तान रवि शास्त्री बोले – ‘भारत इस बार नहीं जीता तो उसे अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा’
बेंगलुरु, 12 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनल का टिकट सुरक्षित करने के बाद मेजबान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्ले से ऐसा धूम-धड़ाका मचाया कि दिवाली पर पटाखों का शोर भी कमजोर पड़ गया। नीदरलैड्स के खिलाफ खेले गए राउंड रॉबिन लीग चरण के इस अंतिम मैच में शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के पचासों के बाद श्रेयस अय्यर और के.एल. राहुल के शतकीय पटाखों से भारतीयों ने चार विकेट पर ही 410 रनों का पहाड़ किया और अपने अजेय क्रम को परफेक्ट 9 पर विराम देने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए।
We are #TeamIndia 🇮🇳 and we wish you and your loved ones a very Happy Diwali 🪔 pic.twitter.com/5oreVRDLAX
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
देखा जाए तो भारतीय टीम अपने तीसरे विश्व कप खिताब से अब सिर्फ दो कदम दूर है। इस क्रम में उसका 15 नवम्बर को मुंबई में पहले सेमीफाइनल में गत उपजेता न्यूजीलैंड से सामना होगा, जिसने पिछले विश्व कप (2019) के सेमीफाइनल में उसे शिकस्त दी थी। अब चौथी बार फाइनल में प्रवेश के लिए टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से पिछले विश्व कप सेमीफाइनल में मिली पराजय का हिसाब चुकाना होगा।
‘इस समय भारत के अधिकतर खिलाड़ी अपने चरम पर हैं‘
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच और कप्तान रह चुके रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम अगर इस बार चैम्पियन नहीं बन पाई तो उसे फिर इसके लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा। शास्त्री ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि इस समय भारत के अधिकतर खिलाड़ी अपने चरम पर हैं, जिससे उसके पास आईसीसी खिताब के इंतजार को खत्म करने का शानदार मौका है।
‘इतिहास दोहराने का भारत के पास संभवत: सर्वश्रेष्ठ मौका‘
शास्त्री ने कहा, ‘पूरे देश में इस समय क्रिकेट की खुमारी छाई हुई है। भारत ने 12 वर्ष पहले विश्व कप जीता था। उसके पास फिर से इसे दोहराने का मौका है। भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है, उसे देखते हुए संभवत: यह उसके पास सर्वश्रेष्ठ मौका है। यदि भारतीय क्रिकेटर इस बार चूक जाते हैं तो उन्हें इसे जीतने के बारे में सोचने तक के लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा। इस बार टीम के सात-आठ खिलाड़ी अपने चरम पर हैं। यह उनका अंतिम विश्व कप हो सकता है। जिस तरह से वे खेल रहे हैं और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें इस बार खिताब जीतना चाहिए।’
‘अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण से लैस है टीम इंडिया‘
अपने जमाने के जानदार हरफनमौला शास्त्री ने कहा, ‘भारत के पास इस समय अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। यह असाधारण है, लेकिन इसमें समय लगा और यह रातों-रात नहीं हुआ। वह पिछले चार-पांच साल से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं। मोहम्मद सिराज तीन साल पहले उनसे जुड़े। वे जानते हैं कि प्रदर्शन में कैसे निरंतरता बनाए रखनी है।’