भूल जाओ महंगाई की टेंशन! 75 रुपये में पाओ 30 दिन वैलिडिटी, साथ में डेटा और कॉलिंग भी
नई दिल्ली, 10 अप्रैल। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) के निर्देश के बाद निजी टेलीकॉम कम्पनियां एक के बाद एक 30 दिन तक चलने वाले प्रीपेड प्लान लेकर आई हैं। जियो ने जहां 256 रुपये का प्लान लॉन्च किया वहीं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी लगभग 300 रुपये की रेंज वाले दो-दो प्लान लेकर आई हैं। वहीं, सरकारी टेलीकॉम कम्पनी बीएसएनएल के पास पहले से ऐसे प्लान मौजूद हैं, जो महीनाभर चलते हैं। यहां हम आपको BSNL के बेहद कम कीमत वाले 30 दिन के प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।
BSNL का 75 रुपये का प्लान
बीएसएनएल के इस सस्ते प्लान की खासियत है कि इसमें डेटा और कॉलिंग के साथ अन्य बेनिफिट्स भी हैं। प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इसके साथ वॉइस कॉलिंग (लोकल व नेशनल) के लिए 200 मिनट और 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको फ्री कॉलरट्यून्स का लाभ भी मिलता है।
BSNL का 24 रुपये का प्लान
यह प्लान भी 30 दिनों तक चलता है। हालांकि इसमें यह एक कॉलिंग वाउचर है, जिसमें डेटा या मैसेज नहीं दिए जाते। इस प्लान में वॉइस कॉलिंग (लोकल व नेशनल) का चार्ज 20 पैसे प्रति मिनट लिया जाता है।
BSNL का 102 रुपये का प्लान
अगर आपको डेटा, कॉलिंग और मैसेज तीनों सुविधाएं चाहिए तो कंपनी के पास 102 रुपये का प्लान मौजूद है। इसमें आपको 30 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा और 6000 वॉइस सेकेंड्स और 100 एसएमएस दिए जाते हैं।