सीरिया में सभी भारतीय सुरक्षित, दमिश्क में भारतीय दूतावास अब भी सक्रिय – सरकारी सूत्र
नई दिल्ली, 8 दिसम्बर। इस्लामी विद्रोहियों द्वारा सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के कुछ घंटों बाद रविवार को सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी कि सीरिया में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं। इसके साथ ही दमिश्क में भारतीय दूतावास अब भी सक्रिय है।
सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं। दूतावास सीरिया में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए उपलब्ध है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह सीरियाई सरकार गिर गई क्योंकि विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया और राष्ट्रपति बशर अल-असद कथित तौर पर देश छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए, जिससे उनके परिवार के 50 वर्षों के शासन का अंत हो गया।
भारत सरकार ने शुक्रवार को सीरिया के लिए जारी किया था यात्रा परामर्श
इससे पहले शुक्रवार को, भारत सरकार ने सीरिया के लिए एक यात्रा परामर्श जारी किया था, जिसमें भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक देश की सभी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई थी। साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की सभी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है।
भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर
इसके साथ ही कहा गया कि वर्तमान में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (ह्वाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहने के लिए कहा। विदेश मंत्रालय ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 भी जारी किया है।