पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहता है भारत, लेकिन माहौल हो आतंकवाद मुक्त : विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। भारत ने दोहराया है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहता है, लेकिन उसका हमेशा यह मत रहा है कि आतंकवाद से मुक्त माहौल में ही बातचीत हो सकती है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत करने की बात कह रहा है। लेकिन भारत उससे आतंकवाद पर बात करने के लिए कह रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को यहां नियमित मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘हम पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं, लेकिन हमने हमेशा कहा है कि आतंकवाद से मुक्त माहौल में ही बातचीत हो सकती है।’
ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र पर हमले के संबंध में अरिंदम बागची ने कहा, ‘हम यहां परिवार के संपर्क में हैं। हमने यहां ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग से वीजा के यात्रा दस्तावेजों में तेजी लाने का अनुरोध किया है ताकि परिवार के सदस्य तत्काल जा सकें। मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि परिवार के जाने की व्यवस्था हो गई है।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे कुछ अधिकारी सिडनी के अस्पताल में छात्र से मिले। हमने अपनी कांसुलर सेवाओं को बढ़ाया है। हमें यह भी पता चला है कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी आपको जांच के बारे में अधिक जानकारी देंगे। हमारी अपेक्षा है कि इसे गंभीरता से देखा जाए।’
बागची ने कहा, ‘हमें पूरी घटना की जानकारी है। हमारी जानकारी के अनुसार छात्र अस्पताल में है और उसका इलाज चल रहा है। कैनबरा में हमारा उच्चायोग और सिडनी में वाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है। हम परिवार के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं।’