
चट्टोग्राम, 14 दिसम्बर। टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (90 रन, 203 गेंद, 11 चौके) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 82 रन, 169 गेंद, 10 चौके) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी से भारत ने बुधवार से यहां बांग्लादेश के खिलाफ प्रारंभ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन 90 ओवरों में छह विकेट पर 278 रन बना लिए।
Stumps on Day
of the first #BANvIND Test!@ShreyasIyer15 remains unbeaten on
* as #TeamIndia reach 278/6 at the end of day's play
Scorecard
https://t.co/CVZ44N7IRe pic.twitter.com/muGIlGUbNE
— BCCI (@BCCI) December 14, 2022
पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी से टीम इंडिया की वापसी कराई
जहूर अहमद चौधही स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारतीय भारतीय टीम शुरुआती सत्र में 48 रनों पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। लेकिन लंच (3-85) के पहले उतरे ऋषभ पंत (46 रन, 45 गेंद, दो छक्के, छह चौके) ने न सिर्फ आक्रामक बल्लेबाजी की वरन पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए सिर्फ 73 गेंदों पर तेज 64 रनों की साझेदारी से टीम की वापसी करा दी।
पुजारा शतक से चूके, अय्यर के साथ 149 रनों की भागीदारी
ऋषभ पंत दूसरे सत्र में 112 के योग पर लौटे तो पुजारा को श्रेयस के रूप में एक और मजबूत सहयोगी मिल गया। इन दोनों ने 317 गेंदों पर 149 रनों की मजबूत शतकीय भागीदारी के बीच चाय (4-174) निकाली। हालांकि पुजारा अपना शतक पूरा नहीं कर सके और अंतिम घंटे में वामहस्त स्पिनर तैजुल इस्लाम (3-84) के तीसरे शिकार हो गए।
उधर ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज (2-71) ने दिन की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल (14) को पगबाधा कर दिया। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि श्रेयस अय्यर दूसरे दिन अपना शतक पूरा करने में सफल हो पाते हैं अथवा नहीं और बचे बल्लेबाज भारतीय पारी को कितनी मजबूती प्रदान करते हैं।