1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. आईसीसी हाल ऑफ फेम में पहली भारतीय महिला क्रिकेटर डायना एडुल्जी शामिल, सहवाग और डीसिल्वा को भी मिला सम्मान
आईसीसी हाल ऑफ फेम में पहली भारतीय महिला क्रिकेटर डायना एडुल्जी शामिल, सहवाग और डीसिल्वा को भी मिला सम्मान

आईसीसी हाल ऑफ फेम में पहली भारतीय महिला क्रिकेटर डायना एडुल्जी शामिल, सहवाग और डीसिल्वा को भी मिला सम्मान

0
Social Share

नई दिल्ली, 13 नवम्बर। पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनके साथ अपने जमाने के धुरंधर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अरविंद डिसिल्वा को भी उनके करिअर की शानदार उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया गया।

एडुल्जी भारतीय महिला टीम की कप्तान रही और बाद में क्रिकेट प्रशासक भी बनीं। उन्होंने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘हाल आफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनना सम्मान की बात है।’

डायना एडुल्जी ने 1976 से 1993 के बीच भारत के लिए 54 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट लिये। 20 टेस्ट में 404 रन बनाये और 63 विकेट लिए। इसके अलावा 34 वनडे में 211 रन बनाये और 46 विकेट लिए। इसके बाद वह पश्चिम रेलवे में क्रिकेट प्रशासक रहीं।

वहीं आक्रामक बल्लेबाज सहवाग 1999 से 2013 के बीच भारत के लिए खेले और 23 टेस्ट शतक लगाये। उन्होंने 2008 में चेन्नै में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी  भी खेली थी। उन्होंने 104 टेस्ट में 8586 रन बनाये और 40 विकेट भी लिए।

सहवाग ने वनडे इंटरननेशल में 251 मैच खेलकर 8273 रन बनाए। इसमें इंदौर में 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी भी शामिल है। बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने 96 ओडीआई विकेट भी लिए। इसके अलावा उन्होंने 19 टी20 मैचों में 394 रन बनाये। सहवाग ने कहा, ‘मैं आईसीसी और जूरी को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’

उधर पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज डिसिल्वा श्रीलंका की विश्व कप 1996 जीत के सूत्रधार रहे। उन्होंने 19 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करिअर में 93 टेस्ट खेलकर 6361 रन और 308 वनडे में 9284 रन बनाए तथा 106 विकेट लिए।

 

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code