पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी, 4 की मौत, लोगों से घरों में रहने की अपील
बठिंडा, 12 अप्रैल। पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार को तड़के गोलीबारी चार लोगों की मौत हो गई है। सेना के दक्षिण पश्चिम कमान ने यह जानकारी दी है। फिलहाल, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है। जानकार आतंकी घटना की आशंकाओं से इनकार कर रहे हैं।
आतंकी घटना की आशंकाओं से इनकार
भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि तड़के लगभग 4.35 बजे गोली लगने के बाद सेना के चार जवानों की मौत हो गई है। इसके अलावा स्टेशन में किसी के घायल होने या नुकसान की खबर नहीं है। फिलहाल, सेना ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर तलाशी और जांच शुरू कर दी है। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इंसास राइफल व 28 राउंड कारतूस गायब होने समेत हर पहलू की जांच की जा रही है।
बठिंडा एसएसपी गुलनीत खुराना ने बताया कि फिलहाल कोई आतंकी खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की पहचान अभी की जानी बाकी है। उन्होंने कहा, ‘शुरुआती जानकारी से पता चला है कि कुछ सैनिकों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।’ सेना ने बताया था कि घटना के तुरंत बाद क्विक रिस्पॉन्स टीम को अलर्ट कर दिया गया था और घेराबंदी कर दी गई थी।
कुछ सैनिकों के बीच आपसी गोलीबारी की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय बाशिंदों से सुरक्षा के मद्देनजर घरों में रहने के लिए कहा गया है। आज के लिए स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि आपसी गोलीबारी के चलते इतनी बड़ी घटना हुई है। फिलहाल, जांच चल रही है।
आशंकाएं जताई जा रही हैं कि हमलावर सादे कपड़ों में था और कुछ दिन पहले ही इंसास रायफल गायब हुई थी। घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव है और स्टेशन को सील कर दिया है। इधर पुलिस सेना की तरफ से मंजूरी नहीं मिलने के चलते स्टेशन के अंदर नहीं जा पाई है।