1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर जल उठी ट्रेन, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की कई बोगियां खाक
बिहार : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर जल उठी ट्रेन, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की कई बोगियां खाक

बिहार : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर जल उठी ट्रेन, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की कई बोगियां खाक

0
Social Share

मधुबनी, 19 फरवरी। बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पूर्वाह्न हादसा हो गया, जब जयननगर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पांच डिब्बों में आग लग गई। गनीमत रही कि ट्रेन एकदम खाली थी और सभी कोच बंद थे, लिहाजा कोई जनहानि नहीं हुई। स्टेशन के अधिकारियों के अलावा स्थानीय पुलिस व अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

ट्रेन की खाली रैक में लगी आग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की रैक जयनगर से लाकर यहां प्लेटफार्म नंबर तीन पर लगाई गई थी। तभी पूर्वाह्न लगभग नौ बजे उसकी कुछ बोगियों में आग लग गई। देखते ही देखते दो कोच जलकर खाक हो गए और तीसरी बोगी भी आग के चपेट में आ गई।

घटना की सूचना पाकर सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित कुमार दल बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और अग्निशमन दस्ते ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान स्टेशन पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई थी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रैक बंद अवस्था में थीं, इसलिए किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। तत्काल काररवाई करते हुए पूर्वाह्न 9.50 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

रेलवे पुलिस कर रही घटना की जांच

राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। राजकीय रेल पुलिस तथा रेल सुरक्षा बल द्वारा घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है एवं इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code